
ईशानी-परी के ड्रामे पर लगेगी ब्रेक, अनुपमा झाड़ू से मार भगाएगी डिप्रेशन
Anupama Spoiler: रजन शाही के सुपरहिट शो अनुपमा में इन दिनों ताबड़तोड़ ड्रामा देखने को मिल रहा है। लीला के तानों और विरोध के बावजूद अनुपमा घर छोड़कर मुंबई आ चुकी है। वहीं परिवार में काफी उठापटक के बाद परी और ईशानी को भी अनुपमा के साथ जाने की अनुमति दे दी गई है। इस फैसले में राही और अंश ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने दोनों बहनों को पुराने दिनों की याद दिलाकर गिले–शिकवे मिटाने में मदद की। ईशानी ने भी पहली बार परी से हाथ जोड़कर माफी मांगी। लेकिन अनुपमा की जिंदगी में यह शांति ज्यादा देर टिकी नहीं है, क्योंकि कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
मुंबई पहुंचते ही परी और ईशानी के भीतर दबा हुआ गुस्सा और बगावती स्वभाव उभरने लगता है। दोनों फिर से अपने पुराने रवैये पर लौट आती हैं और अनुपमा को परेशान करना शुरू कर देती हैं। लेकिन इस बार अनुपमा ने पहले से ज्यादा सख्त कदम उठाने का फैसला कर लिया है। अनुपमा परी और ईशानी के डिप्रेशन और ड्रामे को झाड़ू से मार भगाएगी मतलब वह उन्हें अब असल जिंदगी की जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने जा रही है। वह दोनों को घर का पूरा काम सौंपेगी। खाना बनाना, साफ-सफाई, कपड़े धोना, बर्तन सब कुछ दोनों से कराएगी।
जैसे ही घर के काम का पहाड़ सिर पर टूटेगा, दोनों बहनों की अक्ल ठिकाने आ जाएगी। लड़ाई–झगड़े का समय ही नहीं बचेगा क्योंकि दोनों दिनभर घरेलू कामों में व्यस्त रहने वाली हैं। अनुपमा का यह तरीका लोगों को ‘पुरानी अनुपमा’ की याद दिलाएगा, जो मेहनत और डायसिप्लिन पर यकीन रखती थी। कहानी में दूसरा बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा की डांस रानीज की पॉपुलैरिटी उसे सीधे बॉलीवुड के दरवाजे तक ले जाएगी। खबर है कि अनुपमा को एक फिल्म में बड़ी एंट्री मिलने वाली है।
अनुपमा फिल्मसिटी पहुंचकर पहली बार कैमरे का सामना करेगी और यह पल उसके लिए इमोशनल होने वाला है। वह अपने शो के डायरेक्टर से भी मिलेगी, जो उसकी नई जर्नी की शुरुआत का संकेत देगा। पिछले कुछ सालों में अनुपमा कई बार प्रोफेशन बदल चुकी है डांसर, शेफ, टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर और अब वह एक्ट्रेस बनने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा की यह ग्लैमरस जर्नी उसे कहां ले जाती है और कैसे वह अपने परिवार और नई जिम्मेदारियों को संभाल पाएगी।






