‘अनुपमा’ में आने वाला है का बड़ा ट्विस्ट
Anupamaa Twist: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रियता बनाए हुए है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस शो में हर एपिसोड के साथ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब कहानी उस मोड़ पर पहुंच चुकी है जहां अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर उथल-पुथल से भरने वाली है। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को भावनाओं, सस्पेंस और रिश्तों के संघर्ष से भरी कहानी देखने को मिलेगी।
वर्तमान ट्रैक में दिखाया गया है कि अनुपमा अब गांव में रह रही है और वहां की लड़कियों के रहस्यमय तरीके से गायब होने की घटनाओं की जांच कर रही है। धीरे-धीरे उसे पता चलता है कि इन घटनाओं के पीछे गांव का ही प्रभावशाली व्यक्ति प्रकाश है, जो अश्लील वीडियो बनाकर बेचने के धंधे में लिप्त है। इस सच्चाई का खुलासा होते ही अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह ठान लेती है कि किसी भी कीमत पर प्रकाश के काले कारनामों को सबके सामने लाएगी।
इसी बीच शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आता है। अनुपमा का बेटा अंश अब अपने असली रंग में दिखाई देने वाला है। वह पराग के बिजनेस पर कब्जा करने की साजिश रचता है। अंश के अंदर अचानक से अमीर बनने की चाह इतनी गहराई से घर कर जाती है कि वह अपनी मां के सिद्धांतों को भी भूल जाता है। उसकी चालें और व्यवहार देखकर शाह परिवार के सभी सदस्य चकित रह जाते हैं।
वहीं, तोषू की जिंदगी में भी बदलाव आता है। डिंपल की वजह से शाह परिवार में एक बार फिर तनाव और हंगामा मच जाता है। अंश की हरकतें देखकर अनुपमा को गहरा झटका लगता है। उसे समझ नहीं आता कि उसका बेटा इतना स्वार्थी कैसे हो गया। हालांकि, वह एक मां के रूप में हार नहीं मानती और अंश और प्रार्थना के रिश्ते को बचाने के लिए पूरी कोशिश करती है।
उधर, अनुपमा के खिलाफ प्रकाश का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उसे एहसास होता है कि अनुपमा उसके खिलाफ सबूत जुटा रही है। वह अब उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने लगता है। इसी दौरान एक महिला अनुपमा को आगाह करती है कि उसकी जान खतरे में है और उसे गांव छोड़ देना चाहिए। लेकिन अनुपमा एक बार फिर अपने पुराने जज्बे के साथ खड़ी होती है और फैसला करती है कि वह सच को सामने लाकर रहेगी, चाहे कुछ भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।
आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुपमा प्रकाश और सोनू दोनों के गुनाहों का पर्दाफाश करने में कामयाब होगी। यह खुलासा गांव में हड़कंप मचा देगा और कहानी का रुख पूरी तरह बदल जाएगा। यह ट्रैक शो के इतिहास का सबसे इमोशनल और थ्रिलर भरा मोमेंट साबित हो सकता है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगा।