छुट्टियों पर गई अनुपमा के सामने खड़ा होगा नया संकट
Anupama Twist: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा अपने दर्शकों को लगातार नए-नए ट्विस्ट और ड्रामा से सरप्राइज करता रहता है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी और दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। अनुपमा अब तक कई मुश्किलों से गुजर चुकी है, लेकिन अब उसके सामने एक नया संकट खड़ा होने वाला है। शो में जल्द ही अनुपमा किडनैप हो जाएगी और समर की मौत का बड़ा सच भी सामने आएगा।
अनुपमा इस समय गांव में है और यहां उसे समर की याद लगातार सता रही है। उसे लगता है कि समर कुछ कहना चाहता है। सरिता ताई उसे चेतावनी देती हैं कि गांव के कुछ लोग खतरनाक हैं और खासकर प्रकाश के घर से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सरिता बताती है कि प्रकाश रात में जादू-टोना करता है, जिससे गांव के लोग भी डरे रहते हैं।
कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा को समर दिखाई देता है। इसी दौरान उसे यह भी पता चलता है कि समर की मौत के पीछे प्रकाश का हाथ है। बेटे का कातिल सामने आने पर अनुपमा का खून खौल उठेगा और वह प्रकाश के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने का फैसला करेगी।
अनुपमा अपने गैंग से इस बारे में चर्चा करेगी लेकिन सच को साबित करने के लिए वह अकेले ही निकल पड़ती है। उसका यह कदम उसे भारी पड़ने वाला है। प्रकाश के गुंडों को शक हो जाएगा कि अनुपमा उनके खिलाफ कुछ करने की फिराक में है। नतीजा यह होगा कि अनुपमा को किडनैप कर लिया जाएगा और उसे कैद में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- दो तलाक और घरेलू हिंसा के बावजूद श्वेता तिवारी अकेले संभाल रही हैं बच्चों की जिम्मेदारी
अनुपमा के किडनैप होते ही गांव में हंगामा मच जाएगा। सरिता ताई घबरा जाएंगी और राही भी अपनी मां की गैरमौजूदगी से टूट जाएगी। लेकिन वही राही इस मुश्किल घड़ी में अपनी मां को बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाएगी। कहानी में दर्शकों को मां-बेटी के रिश्ते की मजबूती और साहस देखने को मिलेगा। इधर, अनुपमा की मुश्किलें खत्म नहीं होंगी क्योंकि वसुंधरा भी अपनी नई चाल चलने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अपने बेटे समर को इंसाफ दिला पाएगी या नहीं और क्या राही सच में अपनी मां को इस मुसीबत से बचा लेगी।