Ankita Lokhande Emotional Birthday Post For Mother In Law Ranjana Jain
अंकिता लोखंडे ने सास पर लुटाया प्यार, जन्मदिन पर लिखा भावुक नोट
Ankita Lokhande Ranjana Jain: अंकिता लोखंडे ने अपनी सास रंजना जैन के जन्मदिन पर एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने सास को अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया और घर की परंपराओं को निभाने का वादा किया।
Ankita Lokhande: टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और रिश्तों को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। ‘बिग बॉस 17’ के दौरान अंकिता और उनकी सास रंजना जैन का रिश्ता पूरे देश के सामने आया था, जिसमें कभी खटास तो कभी अगाध प्रेम देखने को मिला। शुक्रवार को रंजना जैन के जन्मदिन के मौके पर अंकिता ने एक भावुक पोस्ट साझा कर उन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है जो उनके रिश्ते के तनाव को लेकर लगाए जाते थे।
अंकिता ने अपनी सास को सिर्फ एक सासू मां नहीं, बल्कि अपनी सबसे अच्छी सहेली बताया है।
अंकिता लोखंडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सास रंजना जैन के साथ कुछ पुरानी और खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। अंकिता ने एक लंबा और दिल छू लेने वाला नोट लिखते हुए बताया कि वे खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हैं कि उनकी जिंदगी में सास के रूप में एक दोस्त आई है। अंकिता ने लिखा, “मेरी सासू मां, आपने इस घर को बहुत प्यार और समझदारी से संभाला है। मैं वादा करती हूं कि मैं आपकी सिखाई गई बातों और परंपराओं के साथ इस घर को आगे बढ़ाऊंगी।”
अंकिता ने अपनी सास की ताकत और उनके धैर्य की जमकर तारीफ की। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि रंजना जैन ने जिस तरह से परिवार को एकजुट रखा है, वह काबिले तारीफ है। अंकिता ने वादा किया कि वे आने वाली पीढ़ी को भी वही संस्कार और नींव सिखाएंगी जो उनकी सास ने रखी है। अभिनेत्री ने लिखा, “आज आप घर में अकेली हैं (विक्की के काम की व्यस्तता के कारण), लेकिन पूरे परिवार का प्यार और साथ हमेशा आपके साथ है। आप जैसी सास सच में बहुत कम लोगों को नसीब होती है।”
बिग बॉस से लेकर असल जिंदगी तक का सफर
याद दिला दें कि ‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर अंकिता और उनकी सास के बीच कुछ तीखी नोकझोंक भी हुई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी थी। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है। अंकिता का यह पोस्ट दर्शाता है कि उनके बीच का रिश्ता अब और भी गहरा और परिपक्व हो गया है। अंकिता ने अपनी सास की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की दुआ मांगते हुए लिखा, “मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
Ankita lokhande emotional birthday post for mother in law ranjana jain