
Mammootty New Movie Padayaatra (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Mammootty New Movie: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी और विश्व प्रसिद्ध निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन की जोड़ी ने एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी कर ली है। पूरे 32 साल के लंबे अंतराल के बाद यह प्रतिष्ठित जोड़ी पर्दे पर वापसी कर रही है। आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित एक पूजा समारोह में इस फिल्म के टाइटल की घोषणा की गई। फिल्म का नाम ‘पदयात्रा‘ (Padayaatra) रखा गया है।
इस घोषणा ने न केवल मलयालम फिल्म जगत बल्कि वैश्विक सिनेमा प्रेमियों के बीच भी उत्सुकता बढ़ा दी है, क्योंकि अदूर और ममूटी की पिछली फिल्में आज भी मील का पत्थर मानी जाती हैं।
My Next #Padayaatra pic.twitter.com/pMJgJNE2ZY — Mammootty (@mammukka) January 23, 2026
ममूटी इस प्रोजेक्ट से केवल मुख्य अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि निर्माता के तौर पर भी जुड़े हैं। फिल्म का निर्माण उनके अपने होम प्रोडक्शन बैनर के तहत किया जा रहा है। ममूटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर फिल्म का टाइटल पोस्टर साझा करते हुए इसे बस ‘मेरी अगली फिल्म’ कहकर संबोधित किया। आज से ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। यह ममूटी के प्रोडक्शन हाउस की आठवीं फिल्म है, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 की सफलता वरुण को ट्रोल करने वालों के मुंह पर तमाचा, करण जौहर ने पोस्ट में ली चुटकी
ममूटी और अदूर गोपालकृष्णन ने आखिरी बार तीन दशक पहले साथ काम किया था। अदूर गोपालकृष्णन अपनी कलात्मक फिल्मों और बारीक निर्देशन के लिए जाने जाते हैं, वहीं ममूटी किरदारों को जीवंत करने में माहिर हैं। ‘पदयात्रा’ में ममूटी के साथ इंद्रन्स, ग्रेस एंटनी, श्रीश्मा चंद्रन और जीनत एपी जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हालांकि, फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल गोपनीयता बरती जा रही है, लेकिन टाइटल ‘पदयात्रा’ एक गहरे और वैचारिक सफर की ओर इशारा करता है।
टाइटल लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू सदस्य मौजूद थे। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर गर्व से पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “हमारी आठवीं फिल्म ‘पदयात्रा’ का टाइटल पोस्टर पेश है, जिसका निर्देशन अदूर गोपालकृष्णन ने किया है।” सिनेमा विशेषज्ञों का मानना है कि इस जोड़ी की वापसी मलयाली सिनेमा के स्वर्ण युग की यादों को ताजा करेगी। जिस तरह से ममूटी आजकल अलग तरह के विषयों का चुनाव कर रहे हैं, ‘पदयात्रा’ से भी दर्शकों को कुछ अनोखा और प्रभावशाली देखने को मिल सकता है।






