Vande Bharat Express Kashmir Snowfall Banihal Station Viral Instagram Video
बर्फबारी में दौड़ती वंदे भारत! बनिहाल स्टेशन पर दिखा कश्मीर का जन्नती नजारा, वीडियो हुआ वायरल
kashmir Snowfall Video : बर्फ से ढके बनिहाल स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने कहा- ये भारत है या स्विट्जरलैंड?
Vande Bharat Kashmir Snowfall : कश्मीर को यूं ही धरती का स्वर्ग नहीं कहा जाता। बर्फ से ढके पहाड़, शांत वादियां और अद्भुत नजारे हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे लग्जरी और आधुनिक ट्रेनों में गिनी जाती है।
ऐसे में जब यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर जैसे खूबसूरत इलाके से गुजरती है, तो सफर किसी सपने से कम नहीं लगता। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बर्फबारी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को बनिहाल रेलवे स्टेशन पर खड़ा देखा जा सकता है।
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर अक्षय मल्होत्रा ने अपने अकाउंट @journeyswithak से शेयर किया है। वीडियो में अक्षय बताते हैं कि वह इस वक्त बनिहाल रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं और उनके पीछे बर्फ के बीच खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिखाई दे रही है। चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर और उसके बीच चमचमाती ट्रेन का नजारा बेहद शानदार लगता है।
अक्षय इस पल को ‘जन्नत’ बताते हुए कहते हैं कि भारतीय रेलवे में ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, उन्होंने कभी नहीं सोचा था। यही वजह है कि वीडियो पोस्ट होने के महज कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देखा गया और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की मजेदार और हैरान कर देने वाली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूजर ने तो इसे स्विट्जरलैंड बता दिया और लिखा, “मजाक मत करो, ये इंडिया नहीं हो सकता।” वहीं दूसरे यूजर ने अक्षय को वीडियो में ज्यादा न चिल्लाने की सलाह दे डाली।
किसी ने इस खूबसूरत नजारे को AI से बना हुआ बताया, तो एक यूजर ने यह भी लिखा कि बनिहाल कश्मीर में नहीं बल्कि जम्मू क्षेत्र में आता है। इन तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच एक बात साफ है कि वंदे भारत एक्सप्रेस और कश्मीर की खूबसूरती का यह कॉम्बिनेशन लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। जो लोग खुद कश्मीर जाकर यह नजारा नहीं देख पा रहे, वे इस वीडियो के जरिए ही उस मैजिकल एक्सपीरियंस को महसूस कर रहे हैं।
Vande bharat express kashmir snowfall banihal station viral instagram video