अनीता आडवाणी ने किया था राजेश खन्ना की सीक्रेट वाइफ होने का दावा
Rajesh Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता आडवाणी राजेश खन्ना के साथ रिलेशनशिप को लेकर किए गए दावे की वजह से सुर्खियों में आ गई थी, उन्होंने खुद को राजेश खन्ना की सीक्रेट वाइफ बताया था। अनीता आडवाणी की चर्चा इस समय तेजी से हो रही है। अनीता आडवाणी ने ‘दासी’, ‘आओ प्यार करें’ और ‘साजिश’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया लेकिन बॉलीवुड में उन्हें शोहरत नहीं मिली। वह राजेश खन्ना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर तब सुर्खियों में आई जब राजेश खन्ना की मौत हुई थी।
सन 2012 में अनीता आडवाणी ने राजेश खन्ना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था, उन्होंने खुद को राजेश खन्ना की सीक्रेट वाइफ बताया था और यह कहा था कि मैं राजेश खन्ना की लाइफ में डिंपल से पहले आई थी, क्योंकि उस वक्त मेरी उम्र बहुत कम थी हमारी शादी नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें- सलमान खान से कपिल शर्मा तक एल्विश से पहले इन सितारों पर हुए हमले, एक की गई जान
अनीता आडवाणी ने राजेश खन्ना के साथ रिश्ते को लेकर यह कहा था कि हमारे बीच कोई बंधन नहीं है, लेकिन हम बेहद करीब हैं, हमारा रिश्ता बेहद खास है, गहरा है और पवित्र है। राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में मैंने उनका साथ दिया है।
अनीता आडवाणी ने राजेश खन्ना को लेकर यह भी दावा किया था कि जब वह डिप्रेशन और बीमारी से जूझ रहे थे, तो मैं उनके बंगले आशीर्वाद में 8 साल तक रही और एक पत्नी की तरह देखभाल की। राजेश खन्ना की मौत के बाद अनीता आडवाणी ने उनके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और राजेश खन्ना की वसीयत बदलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। हालांकि खन्ना परिवार की तरफ से अनिता के दावों को खारिज किया गया और जब मामला अदालत में गया तो अदालत ने अनीता आडवाणी को राजेश खन्ना के कानूनी उत्तराधिकारी के रूप में मान्यता नहीं दी।
अनीता आडवाणी ने दावा किया है कि राजेश खन्ना ने उनसे गुपचुप तरीके से शादी की थी। उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना ने उन्हें एक मंदिर में मंगलसूत्र पहनाया और सिंदूर लगाया।
अनीता आडवाणी और राजेश खन्ना करीब 8 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना शराब पीने के बाद काफी आक्रामक हो जाते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उन पर हाथ नहीं उठाया।