राजेश खन्ना (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना जिन्हें इंडस्ट्री ने ‘काका’ नाम दिया था। राजेश खन्ना अपने दौर के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है। एक्टर ने बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी दमदार अदाकारी से बल पर लोगों के दिलों पर राज किया। कहा जाता है कि उस समय राजेश खन्ना पर लड़कियां जान देने को तैयार थी, उनकी दीवानगी इस हद तक थी, कि वे खून से उन्हें चिट्ठी लिखकर भेजा करतीं थी।
राजेश खन्ना के जैसा स्टारडम शायद ही किसी को नसीब हुआ हो। अपनी खास तरह की अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर काका ने ज्यादातर ऐसी फिल्मों में काम किया, जिनमें जिंदगी और रिश्तों की बात की गई हो। राजेश खन्ना ने जब एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की, तो हर कोई हैरान था। दरअसल, एक्टर ने अपनी उम्र से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया को अपना जीवनसाथी बनाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसी डिंपल को काका ने अपनी संपत्ति में एक तिनका भी नहीं दिया था।
राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया को हर चीज से दरकिनार कर अपनी संपत्ति में उन्हें कुछ भी नहीं दिया। एक्टर के पास ‘आशीर्वाद’ नाम का एक बंगला था, जो उन्होंने अपनी दोनों बेटी ट्विंकल और रिंकी खन्ना को दिया था। राजेश खन्ना का साल 2012 में निधन हो गया था, उनके निधन के बाद उनकी लिव-इन पार्टनर अनिता आडवाणी ने भी काका की संपत्ति पर अपना हक जताया था और इस दौरान अनिता ने खन्ना परिवार को नोटिस भेजा था।
सूत्र के हवाले से उस वक्त एक शख्स ने बताया था कि पिछले एक महीने से खन्ना परिवार अनिता आडवाणी को घर से बाहर निकालने की कोशिश में लगा है। वहीं अनिता का ये दावा था कि वे पिछले आठ सालों से काका के साथ थीं, यही कारण था कि उन्होंने खन्ना परिवार को नोटिस भेजा था। एक खबर मीडिया में यह भी थी, कि ‘एक्टर के निधन पर जिस वाहन से उनके शव ले जा रहे थे, उस पर अनिता ने चढ़ने की कोशिश की थी, लेकिन राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था और इसके पीछे कारण यह था, कि उस वाहन में सिर्फ परिवार के सदस्य ही थे।