
अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड क्वीन अनन्या पांड को हर कोई जानता है। एक्ट्रेस अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच यशराज फिल्म्स के बैनर तले कई सालों तक काम करने के बाद उनके कजिन भाई अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
दरअसल, अहान आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रेजेंट और मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने कि लिए तैयार हैं। इस फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा रोमांस करती दिखाई देने वाली हैं। हालांकि, इससे पहले काजोल और आमिर खान के साथ सलाम वेंकी में नजर आ चुकी हैं।
इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू
लेकिन अहान पांडे के लिए उनकी करियर की पहली फिल्म होगी। इस अपकमिंग डेब्यू फिल्म सैयारा के साथ आदित्य चोपड़ा और मोहित सूरी पहली बार सहयोग करने जा रहे हैं। वहीं मोहित इससे पहले आशिकी 2, एक विलेन, मलंग, मर्डर 2 और आवारापन जैसी सक्सेस रोमांटिक थ्रिलर का डायरेक्शन कर चुक हैं।
Theirs is a love story like no other… 🎶❤️💫 #Saiyaara starring #AhaanPanday and #AneetPadda releasing in theatres, worldwide, July 18, 2025! Presented by: #AdityaChopra
Directed by: @mohit11481
Produced by: #AkshayeWidhani pic.twitter.com/F3A7YsGp2G — Yash Raj Films (@yrf) April 22, 2025
यशराज फिल्म्स ने शेयर किया पोस्ट
यशराज फिल्म्स अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें फिल्म को लेकर एक इंटेंल लव स्टोरी बताया है। साथ ही अहान पांडे के डेब्यू का भी ऐलान किया है। इसके अलावा सैयारा की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि “ उनकी लव स्टोरी किसी और जैसी नहीं है…अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा, 18 जुलाई, 2025 को दुनिया भर के थिएटर में दस्तक देगी! प्रेजेंटेड बाय आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर मोहित सूरी, निर्माता अक्षय विधानी।

दूसरी तरफ, अपने कजिन भाई अहान पांडे की डेब्यू फिल्म का ऐलान होते ही उनकी बहन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने चचेरे भाई अहान पांडे को उनके डेब्यू के लिए बधाई दी हैं। अनन्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि “फिल्मों में आपका वेलकम है मेरे भाई अहान पांडे।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन हैं अहान पांडे?
आपको बता दें, अहान पांडे चंकी पांडे के छोटे ब्रदर चिक्की ‘अलोक’ पांडे के बेटे हैं और अहान की बहन एक मशहूर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और द ट्राइब रियलिटी शो से जानी-मानी एक्ट्रेस अलाना पांडे हैं। इससे पहले उन्हें अजय देवगन के साथ एक जबरदस्त फिल्म में डेब्यू करने के लिए प्रोडक्शन हाउस के लिए चयनित किया गया था। लेकिन शिव रवैल का प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। जिसके बाद अब अहान सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।






