मुंबई: अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति नाम के टीवी रियलिटी शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन खुद से जुड़ा दिलचस्प किस्सा कई बार शेयर करते हैं। इस बार उन्होंने बताया है कि उनके घर में मौजूद बच्चे और नाती-पोते उन्हें यह कहते हैं कि अब उनकी उम्र हो गई है उन्हें घर बैठना चाहिए।
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर खुद से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि उनके घर में उन्हें भी लोग यह कहते हैं कि आपकी उम्र हो गई है दरअसल अमिताभ बच्चन को नई टेक्निकल चीजों में बड़ी दिलचस्पी होती है। वह नए-नए गैजेट्स और उसमें इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन को जानना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के शादी की पहली तस्वीर, तिरुपति मंदिर जाने का बन रहा प्लान !
इसी विषय पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर मौजूद कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत के दौरान बताया कि इसके लिए उन्हें घर के मेंबर्स की मदद लेनी पड़ती है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि टेक्निकल चीजों को सीखने के लिए वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन और अपने नाती-पोते यानी नव्या नवेली नंदा, आराध्या बच्चन और अगस्त्य नंदा से मदद लेते हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के शूटिंग सेट पर संदिग्ध ने लिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए बताया कि परिवार में कुछ लोग हैं मेरे नाती-पोते और अभिषेक यह सभी बहुत जानकार हैं और जब मैं इसे कुछ सीखना चाहता हूं तो मैं इसे पूछता हूं कि वह यह सब कैसे करते हैं, मैं क्यों नहीं कर पा रहा हूं। तो वह बस यही कहते हैं आपकी उम्र हो गई है आप घर बैठे रहिए। अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि यह तकनीकी परेशानियां अक्सर है रात में पैदा होती हैं और उन्होंने अपने परिवार में ऐसे सदस्यों को पाया है जो उनकी तरह रात में जागते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन ने खुद से जुड़ा एक दिलचस्प के साथ शेयर किया है।