ऐश्वर्या राय क्यों जाती थी मां के घर, प्रह्लाद कक्क्ड़ ने बताई वजह
Prahlad Kakkar On Aishwarya Rai: प्रह्लाद कक्कड़ जाने-माने ऐड फिल्म मेकर हैं और ऐश्वर्या राय को वह मॉडलिंग के समय से जानते हैं। कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर मतभेद की खबर सामने आई थी और उसके बाद यह भी कहा जाने लगा कि दोनों तलाक पर विचार कर रहे हैं, हालांकि वह खबर पूरी तरह से अफवाह साबित हुई। अब इस मामले पर प्रह्लाद ने पूरा सच बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को ऐसा क्यों लग रहा था कि ऐश्वर्या अपनी मां के घर रह रही हैं और यह फैसला उन्होंने सास और ननद से हुए मतभेद के कारण लिया है, प्रह्लाद ने बताया यह खबर पूरी तरह से बकवास है।
विक्की लालवानी को दिए गए इंटरव्यू में प्रह्लाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच मतभेद और तलाक तक पहुंची बात वाली खबर को पूरी तरह से बकवास बताया। उन्होंने कहा मैं इस बिल्डिंग में रहता हूं मुझे पता है ऐश्वर्या अपनी मां के घर क्यों आती थी और वह वहां कितना वक्त बिताती थी।
ये भी पढ़ें- ‘हम भगवान को दूसरी तरह से दिखाएंगे’, OMG के लिए इस बात पर मान गए थे अक्षय कुमार
बातचीत के दौरान प्रह्लाद कक्क्ड़ ने बताया कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को स्कूल छोड़ने जाती हैं और फिर उसे स्कूल से घर लेने के लिए आती हैं इस बीच में जो वक्त बचता है, वह अपनी मां से मुलाकात करती थी। उन दिनों उनकी मां की तबीयत खराब थी, ऐसे में ऐश्वर्या का वहां आना-जाना रोजाना हो रहा था, लेकिन फिर भी वह रविवार के दिन वहां नहीं आती थी। इसलिए यह कहना की सास-ननद के झगड़े के कारण ऐश्वर्या राय ने अपना घर छोड़कर मां के घर रहने का फैसला किया यह खबर पूरी तरह से गलत है।
प्रह्लाद कक्कड़ ने ये भी बताया कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की और क्यों करें? तुम भोंकते रहो। ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी है और यही कारण है कि पत्रकार उनसे चिढ़ते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर जो अफवाहें फैली थी एक-एक करके अब उसकी सच्चाई सामने आ रही है। ऐश्वर्या और अभिषेक के शादी की अगर बात करें तो 2007 में दोनों ने शादी की थी, शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं।