भोजपुरी सिनेमा से अमिताभ-जया का 13 साल पुराना नाता: जब बॉलीवुड के महानायक बने 'गंगा देवी' के बेटे
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Bhojpuri film: हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित कपल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक गहरा और करीब 13 साल पुराना नाता रहा है। साल 2012 में, इस पावर कपल ने एक साथ भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था, जिसने क्षेत्रीय सिनेमा में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। यह फिल्म न केवल पारिवारिक रिश्तों की कहानी थी, बल्कि भारत की राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डालती थी।
अमिताभ और जया बच्चन का यह सहयोग भोजपुरी सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने क्षेत्रीय फिल्मों की पहुँच और महत्व को बढ़ाया। ‘गंगा देवी’ आज भी पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक मुद्दों पर बनी सबसे सफल भोजपुरी फिल्मों में से एक मानी जाती है।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के भोजपुरी सिनेमा से जुड़ने की कहानी काफी दिलचस्प है। महानायक ने अपने लंबे समय के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत के लिए यह फिल्म करने का फैसला किया था, जो ‘गंगा देवी’ के निर्माता थे। अमिताभ बच्चन ने दीपक सावंत के लिए ‘गंगा’, ‘गंगोत्री’ और ‘गंगा देवी’ जैसी तीन भोजपुरी फिल्मों में काम किया। बताया जाता है कि ‘गंगा’ (2006) में उन्होंने बिना कोई फीस लिए काम किया था, जो उनकी दरियादिली को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म Naihar Sasural का ट्रेलर जारी, संजना पांडे का दमदार अभिनय
फिल्म ‘गंगा देवी’ में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी मुख्य भूमिका में थे। निरहुआ ने फिल्म में जया बच्चन के ऑन-स्क्रीन बेटे का किरदार निभाया था, जबकि पाखी हेगड़े भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं। यह फिल्म उस समय काफी चर्चा में रही थी, जब दो हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों ने क्षेत्रीय सिनेमा को सपोर्ट करने के लिए हाथ बढ़ाया था।
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने एक बार एक इंटरव्यू में ‘गंगा देवी’ की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था कि एक सीन में उन्हें अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी को डांटना था, जिस पर उनकी मां बनीं जया बच्चन को गुस्से में उन्हें डांटना और डंडे से पीटना था। निरहुआ के अनुसार, जया बच्चन ने एक्टिंग के बजाय उन्हें सच में जोर से डंडे से मारा था। जब निरहुआ ने उनसे पूछा, तो जया बच्चन ने गुस्से में जवाब दिया था, “तो फिर तुमने मेरी बहू को क्यों पीटा?”