अमिताभ बच्चन ने कॉलर ट्यून के लिए ट्रोल करने वाले यूजर को दिया करारा जवाब, वायरल हुआ कमेंट
साइबर अपराध की जागरूकता के लिए चलाई जा रही कॉलर ट्यून से हर कोई परेशान है। कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज है। इस वजह से एक सोशल मीडिया यूजर अमिताभ बच्चन को ट्रोल करने का प्रयास करते हुए नजर आई, तो अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें करारा जवाब दिया है और अमिताभ बच्चन का वह जवाब सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं यूजर में अमिताभ बच्चन के लिए और अमिताभ बच्चन ने यूजर के लिए क्या कुछ लिखा।
अमिताभ बच्चन ने आज तड़के ट्विटर पर पोस्ट की, जी हां हुजूर मैं भी एक प्रशंसक हूं, तो !!! ? इस पर पल्लवी आनंद नाम की एक यूजर ने रिप्लाई किया तो फोन पर बोलना बंद करो भाई। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी रिप्लाई किया और लिखा, सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।
T 5419 – जी हाँ हिज़ूर, मैं भी एक प्रशंसक हूँ 👇🏽👇🏽👇🏽
तो !!! ???— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 22, 2025
ये भी पढ़ें- डूबते को तिनके का सहारा, सितारे जमीन पर को लेकर किसके डूबने और सहारे की बात कर रहे हैं सोहम शाह
अमिताभ बच्चन ने और भी कई लोगों को मैसेज का जवाब दिया है। एक यूजर ने लिखा, सर आप खुद यह पोस्ट करते हैं या असिस्टेंट है आपका? अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, मैं खुद करता हूं, अभी समय हुआ है 23 जून 12:05। वह ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और फिलहाल अपने रिप्लाई को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
साइबर अपराध को लेकर भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही कॉलर ट्यून जनहित में चलाई जा रही है, ये अच्छी बात है लेकिन आजकल लोग इससे बहुत ज्यादा परेशान होने लगे हैं। उन्हें कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है, इसलिए वह अमिताभ बच्चन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आए हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने बता दिया है कि वह जानबूझकर किसी को परेशान नहीं कर रहे बल्कि उन्हें सरकार ने ऐसा करने के लिए कहा था, तो उन्होंने अपनी आवाज कॉलर ट्यून के लिए दी थी, उम्मीद है कि भारत सरकार भी इस परेशानी पर ध्यान देगी।