Sohum Shah Praises Aamir Khan To Inspire Him By Making The Film Like Sitaare Zameen Par
डूबते को तिनके का सहारा, सितारे जमीन पर को लेकर किसके डूबने और सहारे की बात कर रहे हैं सोहम शाह
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर फिल्म मेकर सोहम शाह ने बड़ी बात कही है और बताया है कि आमिर खान की यह फिल्म हम जैसों के लिए डूबते को तिनके का सहारा है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
सोहम शाह ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को बतया डूबते को तिनके का सहारा
Follow Us
Follow Us :
सोहम शाह को बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में गिना जाता है। उन्होंने उन्होंने शिप ऑफ थीसियस, तुम्बाड़ और क्रेजी जैसी फिल्मों का निर्माण किया, जबकि वह बाबर, तलवार और दहाड़ जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय भी कर चुके हैं। उन्होंने आमिर खान की तारीफ की है और सितारे जमीन पर फिल्म को अपने जैसे फिल्म मेकर्स के लिए एक इंस्पिरेशन बताया है। आइए जानते हैं आमिर खान और सितारे जमीन पर को लेकर सोहम शाह ने क्या बात कही है।
सोहम शाह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर एक नोट लिखा है ,सोहम शाह का यह नोट बेहद भावुक नोट है। अपने नोट में उन्होंने लिखा, आमिर खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन उन्होंने अपनी शोहरत और कामयाबी से उलट एक चुनौती फिल्म बनाई है। सितारे जमीन पर की सफलता ने हम जैसे फिल्म मेकर्स के लिए प्रेरणा का काम किया है। सितारे जमीन पर जैसी फिल्म बनाने के लिए, अच्छे सिनेमा को जिंदा रखने के लिए, हम जैसे फिल्म मेकर्स को इंस्पायर करने के लिए आमिर खान आपका धन्यवाद।
बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर हाल के दिनों में यह आरोप बढ़ रहा है कि हिंदी फिल्में यथार्थ और भारतीय संस्कृति से दूर होती जा रही है। मीनिंगफुल सिनेमा बनाने का कल्चर बॉलीवुड में विलुप्ति की कगार पर पहुंच गया है। हाल ही में पवन कल्याण ने भी अपने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड को मजाक का पात्र कहा था, सोहम शाह ने आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म को हिंदी सिनेमा की मीनिंगफुल सिनेमा को जिंदा रखने वाली फिल्म बताया है।
सोहम शाह सितारे जमीन पर की सफलता पर आमिर खान और उनकी फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सोहम शाह ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की सफलता को डूबते हुए के लिए तिनके का सहारा बताने की कोशिश की है।
Sohum shah praises aamir khan to inspire him by making the film like sitaare zameen par