अमिताभ बच्चन जन्मदिन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan Birthday Celebration Kolkata: बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 83 वर्ष के हो गए हैं। अपनी शानदार अदाकारी और स्क्रीन पर जादू के दम पर उन्होंने फैंस के दिलों में ऐसी जगह बनाई है, जो किसी और के बस की बात नहीं। अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर मुंबई के उनके घर जलसा के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई और सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है।
इस बार उनके जन्मदिन का जश्न कोलकाता के ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फ्रेंड्स क्लब ने खास अंदाज में मनाया। क्लब के मेंबर्स ने पहले अमिताभ की बड़ी प्रतिमा की आरती की, फिर उनके फोटो वाले केक काटे और मिठाई बांटी। इसके अलावा, क्लब के सदस्य अमिताभ की पुरानी फिल्मों के गानों पर डांस करते हुए उनके जन्मदिन का जश्न मनाया। क्लब के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाकर लिखा गया, “अमिताभ बच्चन धाम।”
बिग बी के जन्मदिन पर क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और 83 बच्चों की सालभर की जिम्मेदारी लेने का संकल्प भी लिया। यह फैंस और समाज के लिए एक अनोखा तोहफा साबित हुआ। शुक्रवार रात 12 बजे भी जलसा के बाहर फैंस ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। कुछ फैंस ने अपने आइकॉनिक किरदार जैसे शहंशाह और कुली के अवतार में फैंस के दिलों को खुश किया।
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित बाबूपट्टी में हुआ। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन कला के क्षेत्र में निपुण थीं। बचपन से ही पढ़ाई में तेज अमिताभ का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में कराया गया, जहां की फीस मात्र 15 रुपये महीना थी।
ये भी पढ़ें- Filmfare 2025: अभिषेक-अक्षय से आलिया-करीना समेत बेस्ट एक्टर्स के लिए हुए नॉमिनेट, जानें पूरी लिस्ट
अमिताभ ने आगे की पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पूरी की, जहां से उनके अंदर एक्टिंग और कला के प्रति रुचि जगी। कॉलेज के पहले ही साल एनुअल डे पर उन्हें बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी मिला। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोलकाता चले गए, जहां नौकरी के दौरान ही एक्टिंग का फैसला लिया और सीधे मुंबई की राह पकड़ी। फिलहाल आज भी अमिताभ बच्चन न केवल बॉलीवुड के लिए बल्कि फैंस और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका जन्मदिन सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खास दिन है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)