
अली गोनी (फोटो-सोर्स,सोशलम मीडिया)
मुंंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद भी तनाव जारी है। सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों, खासकर श्रीनगर में, पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इसके साथ ही गुजरात के कुछ हिस्सों में भी संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। ऐसे में इन घटनाओं से न केवल आम नागरिकों में डर का माहौल है, बल्कि जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता अली गोनी भी चिंतित नजर आए।
दरअसल, एक्टर अली गोनी को कश्मीर में रह रहे अपने परिवार वालों की चिंता हो रही थी जिसके लिए उन्होंने एक पोस्ट भी की थी। एक्टर ने जमकर अपना गुस्सा निकाला था। अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “उर्दू में लिखके भेजो, अंग्रेजी में समझ नहीं आया होगा ये अनपढ़ आर्मी को… #सीजफायरउल्लंघन।” उनके इस बयान पर ट्रोल्स की बाढ़ आ गई, लेकिन अली पीछे नहीं हटे। उन्होंने जवाब में साफ लिखा, “लोग मुझे गाली देना चाहते हैं, करें… मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने राज्य, अपने परिवार और अपने देश के लिए शांति चाहता हूं….और यह मेरी राय है।”
People want to abuse me please go on I don’t care at all.. I still want peace for my State for my Family for my country. AND that’s my opinion and will not change.. #ceasefire — Aly Goni (@AlyGoni) May 11, 2025
अली ने आगे बताया कि 8 मई को भारत द्वारा किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए, जिससे वह और अधिक परेशान हो गए। उन्होंने ट्वीट किया कि “मैं भारत से बाहर हूं और मेरा परिवार जम्मू में है… बहुत चिंता हो रही है… शुक्र है कि सब सुरक्षित हैं… भारतीय वायुसेना का दिल से धन्यवाद।”
ये भी पढ़ें- Miss World 2025 में पाक की एक भी एक्ट्रेस को नहीं मिली जगह, जानें क्यों कटा पाकिस्तान का पत्ता?
इसके अलावा अली ने अपने फॉलोअर्स से भी अपील की कि वे जम्मू और वहां के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करें। अभिनेता के ये भावनात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोगों से उन्हें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। बता दें, अली गोनी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और आज के समय में उनका टीवी की दुनिया में का जाना-पहचाना नाम हैं। वो ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल से पॉपुलर हुए और बाद में ‘बिग बॉस 14’ में भी नजर आए थे।






