मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच एक्टर आज यानि 8 अप्रैल को अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं। दरअसल, इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। वहीं उन्होंने अपने इस दिन का जश्न बेहद सिंपल तरीके से किया।
उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के बर्थडे मनया और इसकी झलक एक्टर की वाइफ स्नेहा रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें एक्टर अपनी फैमिली के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं और अब उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
फैमिल संग मनाया जन्मदिन
हालांकि, अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर को बधाई दी और लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे।’ अल्लू अर्जुन इस तस्वीर पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें भर-भर के जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
वहीं पिछले काफी दिनों से ये चर्चा चल रही थी कि अल्लू अर्जुन और एटली कुमार साथ में फिल्म बनाने वाले हैं। ऐसे में अब एक्टर के बर्थडे के दिन इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है और इसके लिए एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो एटली कुमार के संग नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में दोनों सन पिक्चर्स के ऑफिस जाते हुए नजर आए हैं। वीडियो शेयर कर एक्टर ने लिखा कि ‘लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए। #AA22xA6 – सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार कृति।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आखिरी बार इस फिल्म नजर आए थे एक्टर
आपको बता दें, आखिरी बार अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में देखा गया था। इसके पहले पार्ट की तरह एक्टर की ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी उनके साथ दिखाई दी थी। एक खास बता दें, कि अल्लू अर्जुन को असली पहचान सुकुमार की फिल्म ‘आर्या’ से मिली थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।