
अल्लू सिरीश की सगाई पर अल्लू अर्जुन ने जताई खुशी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Allu Sirish And Nayanika Engagement: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन के घर इन दिनों खुशियों का माहौल छाया हुआ है। उनके छोटे भाई और अभिनेता अल्लू सिरीश ने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई कर ली है। इस खास मौके पर अल्लू परिवार ने धूमधाम से जश्न मनाया।
अल्लू अर्जुन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने भाई की सगाई की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। फोटो में सिरीश और नयनिका बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ अल्लू अर्जुन ने लिखा, “घर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। हम सब इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेरे प्यारे भाई अल्लू सिरीश को ढेर सारा प्यार और नयनिका, परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है!”
सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आते ही फैंस ने दोनों को नई जिंदगी की ढेरों शुभकामनाएं दीं। कई यूजर्स ने लिखा कि “सिरीश और नयनिका साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनिका हैदराबाद के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि उनका फिल्मी दुनिया से कोई सीधा नाता नहीं है। दोनों की मुलाकात कुछ समय पहले हुई थी और फिर धीरे-धीरे रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया। दोनों परिवारों की सहमति के बाद कपल ने रिश्ता पक्का कर लिया।
सिरीश ने करीब एक महीने पहले ही अपनी सगाई की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर नयनिका का हाथ थामे एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था “आज ये फोटो डालना जरूरी हो गया था।” उन्होंने साथ ही सगाई की तारीख 31 अक्टूबर बताई थी।
ये भी पढ़ें- करूर भगदड़ मामले पर अजित कुमार ने दिया रिएक्शन, कहा- सिर्फ विजय नहीं, पूरा सिस्टम…
फिल्मी करियर की बात करें तो अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू सिरीश ने 2013 में ‘गौरवम’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘कोथा जनता’, ‘श्रीरास्तु शुभमस्तु’, ‘ओक्का क्षणम’, ‘उर्वशीवो राक्षसीवो’ और ‘बडी’ जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि उन्हें अब तक अपने भाई की तरह सुपरस्टार का दर्जा नहीं मिला, लेकिन उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शादी के बाद उनकी लाइफ और करियर दोनों में नई चमक आएगी। अब पूरा अल्लू परिवार इस नई शुरुआत का जश्न मना रहा है और फैंस इस कपल की शादी की डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






