Vishnu Manchu Completes Visits Of 12 Jyotirlinga Across India Before Release Of Kannappa Film
महादेव की शरण में विष्णु मांचू, कन्नप्पा से पहले 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन
अपनी फिल्म कन्नप्पा के रिलीज से पहले विष्णु मांचू महादेव के शरण में पहुंचे हुए नजर आए, उन्होंने भगवा धारण करके देश भर में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन पूरा कर लिया है।
भगवा धारण करके किया 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, फिल्म रिलीज से पहले महादेव की शरण में पहुंचे विष्णु मांचू
Follow Us
Follow Us :
विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा जल्दी रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ प्रभास और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही विष्णु मांचू अपनी आध्यात्मिक यात्रा पूरी करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने भगवा धारण करके देश भर में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन किया है। खुद इस बात की जानकारी विष्णु मांचू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी है। 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करके वह कैसा महसूस कर रहे हैं? इसके बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी है।
विष्णु मांचू ने अपने एक्स पोस्ट में अपनी कई तस्वीरें साझा की, इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन पूरा हुआ। आखिर में उन्होंने शैलम मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन किया। इस यात्रा के साथ देशभर में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की उनकी यात्रा का समापन हो गया, उन्होंने लिखा मेरा दिल खुशी से भर आया है। मेरी आत्मा कृतज्ञ महसूस कर रही है और पूरा जीवन शांति से भरा हुआ लग रहा है।
Twelve Jyotirlingas. One journey. Eternal peace.Just completed the sacred darshan at Sri Sailam Mallikarjuna Swamy Temple — one of the twelve revered Jyotirlingas of Lord Shiva.
With this visit, my journey to all twelve Jyotirlinga temples comes to a divine close.My heart is… pic.twitter.com/COYa872JrG— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) June 25, 2025
विष्णु मांचू ने आगे लिखा मैं स्पिरिचुअल माइलस्टोन पर खड़ा हूं और अब मैं कन्नप्पा का चैप्टर शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। कन्नप्पा फिल्म की अगर बात करें तो यह फिल्म 27 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
कन्नप्पा फिल्म में विष्णु मांचू के साथ अक्षय कुमार, प्रभास भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार का फिल्म से बीते दिनों पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें वह भगवान शिव और काजल अग्रवाल पार्वती के किरदार में नजर आई थी। फिल्म बड़े बजट की फिल्म है और यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, साथ ही फिल्म की आध्यात्मिक कहानी को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है। दर्शक बेसब्री से कन्नप्पा फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
Vishnu manchu completes visits of 12 jyotirlinga across india before release of kannappa film