भोजपुरी गाना ‘कमर 28’ रिलीज, आकांक्षा पुरी बोलीं- लिरिक्स बेहद खास है
Akanksha Puri का भोजपुरी गाना 'कमर 28' नीलकमल सिंह के साथ रिलीज हो गया है। आकांक्षा ने कहा कि गाने के लिरिक्स उनके लिए पर्सनल हैं। वह जल्द खेसारी लाल के साथ 'अग्निपरीक्षा' में दिखेंगी।
Kamar 28 Bhojpuri Song: अभिनेत्री और सिंगर आकांक्षा पुरी का लेटेस्ट भोजपुरी सिंगल ‘कमर 28’ गुरुवार को म्यूजिक लेबल टी-सीरीज के तहत रिलीज हो चुका है। इस गाने में आकांक्षा भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह के साथ नज़र आ रही हैं, और यह गाना दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
गाने को लेकर आकांक्षा बेहद उत्साहित हैं, जिसे जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि ‘कमर 28’ उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा कि “यह गाना विशेष रूप से मुझे ध्यान में रखकर लिखा गया है। यही कारण है कि यह मेरे इतने करीब और बेहद खास है।” उन्होंने आगे कहा कि गाने के लिरिक्स “अपना सा और पर्सनल फील” देते हैं।
‘कमर 28’ गाने में आकांक्षा और नीलकमल सिंह की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। दोनों की केमिस्ट्री हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। नीलकमल के साथ अपने रिश्ते और काम करने के अनुभव पर आकांक्षा ने खुलकर बात की।
बॉन्डिंग और दोस्ती: उन्होंने बताया कि “हमारे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और हम दोनों के बीच दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता है।”
क्रिएटिव पार्टनरशिप: आकांक्षा ने नीलकमल की रचनात्मकता की तारीफ करते हुए कहा कि नीलकमल बहुत क्रिएटिव हैं और उनके साथ शूटिंग करना मजेदार लगता है।
तैयारी: उन्होंने बताया कि दोनों मिलकर आउटफिट्स, हेयरस्टाइल से लेकर कलर थीम्स तक सब कुछ पहले से प्लान करते हैं, जिससे शूटिंग और भी रोमांचक हो जाती है। आकांक्षा को नीलकमल का इन्वॉल्वमेंट और डेडीकेशन बहुत पसंद है।
आकांक्षा पुरी ने मुख्य रूप से म्यूजिक वीडियोज और गानों के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी लोकप्रियता हासिल की है। वह कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।
पवन सिंह के साथ: वह पवन सिंह के साथ ‘तुझे ना देखूं तो चैन’ जैसे हिट गाने में नजर आ चुकी हैं।
खेसारी लाल के साथ सुपरहिट जोड़ी: खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही है। आकांक्षा, खेसारी के साथ ‘लटक जईब’, ‘बदनाम तहरा से’, ‘सरसों के तेलवा’, ‘लोहा गरम’ और ‘अहिरान’ जैसे कई सफल गानों में काम कर चुकी हैं। ये सभी गाने लाखों व्यूज बटोर चुके हैं।
फिल्मों में डेब्यू और आने वाले प्रोजेक्ट्स
‘कमर 28’ के बाद आकांक्षा के पास आने वाले चार महीनों के लिए एक मजबूत लाइनअप है।
अपकमिंग गाने: उनके अगले चार महीनों में चार और गाने रिलीज होने वाले हैं।
फिल्म डेब्यू: वीडियो सॉन्ग्स में सफलता पाने के बाद, आकांक्षा पुरी अब भोजपुरी फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रही हैं। वह खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गाने का क्रेडिट: ‘कमर 28’ गाने की लिरिक्स धीरज बाबुआन ने लिखी हैं, जबकि म्यूजिक एडीआर आनंद का है।