अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshay Kumar Welcome To The Jungle Release Date: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर दर्शकों के बीच धमाकेदार फिल्में लेकर आते हैं। इसी बीच अब मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले कई बार इसकी शूटिंग टली जाने की खबरें आ चुकी थीं, जिससे यह कयास लगने लगे थे कि यह फिल्म स्थायी रूप से बंद हो चुकी है। लेकिन अब अभिनेता परेश रावल ने इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है, जिससे दर्शकों में नई उम्मीद जगी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…
दरअसल, परेश रावल हाल ही में मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग जल्द ही फिर से शुरू होने वाली है। उनके अनुसार, यह काम नवंबर या दिसंबर 2025 में फिर से चालू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म मार्च या अप्रैल 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनका मानना है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एक धमाकेदार अनुभव साबित होगी।
फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला हैं, जबकि अहमद खान इसका निर्देशन कर रहे हैं। इस बड़े स्टारकास्ट फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और तुषार कपूर भी नजर आएंगे। इसके अलावा श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी और शारिब हाशमी भी इस कॉमेडी धमाके का हिस्सा हैं। महिलाओं में रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पटानी भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी।
ये भी पढ़ें- PM Modi @75: शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी को बताया युवाओं की प्रेरणा, सलमान ने दी शुभकामनाएं
इन सबके बीच अगर परेश रावल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो अपने करियर को लेकर इन दिनों काफी सक्रिय हैं। वो जल्द ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित बायॉपिक फिल्म ‘अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में नजर आने वाले हैं, जो 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘हेरा फेरी 3’ भी है, जिसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा ‘भूत बंगला’ नामक हॉरर प्रोजेक्ट भी अगले साल रिलीज के लिए तैयार है। दिवाली पर परेश रावल की हॉरर फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज होने वाली है।