हेरा फेरी 3 में बाबू भैया की वापसी कंफर्म, परेश रावल ने खुद किया ऐलान
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में वापसी कंफर्म कर दी है। अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कानूनी मसाला अब सुलझ गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने हेरा फेरी 3 में बाबू भैया के किरदार में वापसी कंफर्म की है और यह भी बताया है कि आजकल फिल्म मेकर्स गलत सब्जेक्ट को चुन रहे हैं, यही कारण है कि फिल्म सिनेमाघरों में खराब प्रदर्शन कर रही है। दूसरा कारण भी उन्होंने बताया कि फिल्मों की बढ़ी हुई टिकट फिल्मों के फेल होने का एक और बड़ा कारण है। इंटरव्यू के दौरान वह इस विषय पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए हैं।
हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 में वापसी का ऐलान कर दिया है। कुछ समय पहले परेश रावल ने फिल्म से खुद को दूर कर लिया था, जिसके बाद उनके फैंस लगातार इस प्रयास में बने हुए थे कि वह वापस फिल्म का हिस्सा बन जाएं। इस बीच अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कानूनी मसला भी देखने को मिला। अक्षय कुमार का ही प्रोडक्शन हाउस हेरा फेरी 3 फिल्म का निर्माण कर रहा है।
ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में जितेंद्र और सानविका का कैसा है रिश्ता, पंचायत 4 के सचिव और रिंकी
बॉलीवुड की फिल्में सिनेमा घरों में आजकल बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, इसके लिए परेश रावल फिल्म मेकर्स के फिल्मों के गलत सब्जेक्ट को जिम्मेदार मानते हैं। उनका कहना है कि आजकल दर्शकों का टेस्ट बदल गया है, लेकिन बॉलीवुड अब भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ परेश रावल का यह भी मानना है कि सिनेमाघरों में दर्शकों को सहूलियत के नाम पर दी जाने वाली लग्जरी टिकट की कीमत बढ़ा रही है, फिल्म के खराब प्रदर्शन के लिए वो भी बराबर की जिम्मेदार हैं। रिक्लाइन सिनेमा की बात करते हुए उन्होंने गुस्सा जाहिर किया। बोले- सीट पर जब आसानी से बैठकर फिल्म देख सकते हैं तो तकिया लगाकर लेटना क्यों है? ऐसे ही बैठना है तो सपा में जाओ या फिर मुजरा देखने जाओ। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में वापसी का ऐलान किया, लेकिन वह बेहद गुस्से में नजर आए।