
अखंडा 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akhanda 2 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। यह फिल्म साल 2021 की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘अखंडा’ का आधिकारिक सीक्वल है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था।
दरअसल, इस क्रेज का अंदाजा फिल्म के पेड प्रीव्यू से भी लगाया जा सकता है। रिलीज से एक दिन पहले, सिर्फ तेलुगु वर्जन ने 7.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके बाद 12 दिसंबर को फिल्म ने सुबह 8:05 बजे तक 12.5 करोड़ रुपये और कमाए। प्रीव्यू की कमाई जोड़कर इसका कुल ओपनिंग डे कलेक्शन 20.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा सैकनिल्क के प्रारंभिक डेटा पर आधारित है और फाइनल डेटा आने पर इसमें बदलाव हो सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘अखंडा 2’ ने एक साथ रिलीज हुई कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को भी पीछे छोड़ दिया। जहां कपिल शर्मा की फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया, वहीं अखंडा 2 ने इससे 13 गुना ज्यादा कमाई कर ली।
इसके अलावा ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्म की रिलीज के बावजूद, अखंडा 2 के मेकर्स का भरोसा सही साबित हुआ। फिल्म ने ओपनिंग डे पर दहाई का आंकड़ा पार किया और तेलुगु सिनेमा में अपनी धमाकेदार शुरुआत दर्ज कर ली।
फिल्म को बॉयापति श्रीनु ने डायरेक्ट किया है। नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा, फिल्म में संयुक्ता मेनन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी के किरदार से लोकप्रिय हर्षाली मल्होत्रा भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और ओपनिंग डे तक ही फिल्म ने अपने बजट का लगभग 20 प्रतिशत कमा लिया है। इस सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अखंडा 2 साउथ सिनेमा की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा का नया धमाका या फ्लॉप? जानें ‘धुरंधर’ के बीच ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ओपनिंग कलेक्शन
सिनेमा प्रेमियों और बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को देखकर यह साफ है कि ‘अखंडा 2’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि धुरंधर जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी अपनी अलग पहचान बना ली है। फिल्म की मजबूत कहानी, स्टार कास्ट और तकनीकी काम ने इसे दर्शकों के लिए और भी मनोरंजक बना दिया है।






