Akansha Ranjan Became Famous From Gram Chikitsalay Looks Hot In Real Life See Photos
‘ग्राम चिकित्सालय’ से छाईं ये एक्ट्रेस, असल जिंदगी में दिखती हैं हॉट, फोटोज देख उड़ जाएंगे होश
पंचायत के बाद ग्राम चिकित्सालय इन दिनों चर्चा में है। इस सीरिज में सीधी-सादी महिला डॉ. गार्गी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ने सबका दिल जीत लिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं वो कौन हैं और रियल लाइफ में कैसे दिखती हैं।
मुंबई: ‘पंचायत’ की सफलता के बाद टीवीएफ ने नई सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ के साथ ओटीटी पर दमदार एंट्री ले ली है। सीरीज अपनी मजेदार कहानी और ग्रामीण माहौल की वजह से चर्चा में बनी हुई है। सीरीज को लोगों की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच डॉ. गार्गी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं वो कौन हैं और रियल लाइफ में कैसे दिखती हैं।
दरअसल, ‘ग्राम चिकित्सालय’ में जिन्होंने भोली-भाली डॉक्टर का रोल निभाया हैं, उनका नाम अकांशा रंजन कपूर है, जो रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट फोटोज को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी किसी अप्सरा से कम नहीं हैं। वहीं अब उनकी तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं।
अकांशा रंजन का फिल्मी करियर अगर अभिनेत्री के करियर की बात करें, तो 18 सितंबर 1993 को जन्मी अकांशा फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनके पिता शशि रंजन एक फिल्ममेकर रह चुके हैं और बड़ी बहन अनुष्का रंजन भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। बता दें, अकांशा ने ओटीटी फिल्म ‘गिल्टी’ (2020) से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने कई दमदार प्रोजेक्ट्स जैसे- डीकोड 2019, गिल्टी 2020, रे 2021, मोनिका ओह माय डार्लिंग 2022, जिगरा 2024 का शामिल है।
आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं एक्ट्रेस
अब ‘ग्राम चिकित्सालय’ के जरिए वह एक बार फिर दर्शकों की फेवरेट बन चुकी हैं। अकांशा की बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से गहरी दोस्ती भी चर्चा में रहती है। दोनों की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर खूब नजर आती है। आलिया के साथ अकांशा की तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वायरल होती हैं, जिससे उनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है।
इसके अलावा ग्लैमरस लुक, दमदार एक्टिंग और सेलिब्रिटी कनेक्शन की वजह से अकांशा रंजन कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर छा जाती है। वहीं एक्ट्रेस एक बार फिर ‘ग्राम चिकित्सालय’ की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं और उन्होंने इसमें डॉ. गार्गी के किरदार में एक नई छाप छोड़ी है।
Akansha ranjan became famous from gram chikitsalay looks hot in real life see photos