Gram Chikitsalaya Release Date Revealed After Panchayat Series On Amazon Prime Video
Panchayat के बाद अपना जादू चलाने आ रही है Gram Chikitsalaya, जानें कब और कहां रिलीज होगी नई सीरीज
'पंचायत' सीरीज के बाद अब ‘ग्राम चिकित्सालय’ धमाल मचाने आ रही है। हाल ही में इस नई सीरीज के रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। यह सीरीज एक शहरी डॉक्टर की नई कहानी को पेश करेगी। तो चलिए जानते हैं ये किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
मुंबई: ‘पंचायत’ सीरीज ने दर्शकों का खूब दिल जीता है। वहीं अब पंचायत सीरीज की सफलता के बाद मेकर्स एक और नई सीरीज के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर वापसी करने वाले हैं। जिसका नाम है ‘ग्राम चिकित्सालय’ है।
दरअसल, ये पांच एपिसोड की सीरीज एक शहरी डॉक्टर की कहानी दिखाती है, जो एक दूर-दराज के गांव में लगभग बंद हो चुके हैं। स्वास्थ्य केंद्र को फिर से चालू करने की कोशिश करता है। इस सफर में उसे सरकारी दफ्तरों की मुश्किलों, गांव वालों की शंकाओं और छोटे कस्बे की अनोखी परेशानियों से जूझना पड़ता है।
हालांकि, ‘ग्राम चिकित्सालय’ में अमोल पाराशर और विनय पाठक अहम किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे शानदार कलाकार भी दिखाई देंगे। सभी मिलकर इस ग्रामीण कहानी को पेश करते नजर आएंगे।
कब और कहां दस्तक देगी सीरीज?
बता दें, ये सीरीज ‘द वायरल फीवर’ के बैनर द्वारा बनाई गई है। जिसमें दीपक कुमार मिश्रा ने निर्मित किया है और उन्होंने ही ‘पंचायत’ सीरीज भी क्रिएटर किया है। वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने कहानी का लेखन किया है। दूसरी तरफ, निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। ‘ग्राम चिकित्सालय’ का प्रीमियर 9 मई को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
मेकर्स ने सीरीज को लेकर कही ये बात
इस पोस्टर के सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। प्राइम वीडियो ने इंडिया के कंटेंट डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने बात करते हुए कहा कि “हम सिर्फ मनोरंजन नहीं करना चाहते, बल्कि भारत की विविधता को भी दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। ‘ग्राम चिकित्सालय’ उसी सोच को दिखाता है। यह सीरीज गांव के एक आदर्शवादी डॉक्टर की कहानी है, जो हंसाते हुए भी गहरे विषयों पर बात करती है।”
इसके बाद द वायरल फीवर के अध्यक्ष विजय कोशी ने कहा कि “ग्राम चिकित्सालय एक दिल छूने वाली कहानी है, जो गांव के स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है। डॉ. प्रभात का सफर आदर्शों और सच्चाई के बीच की एक लड़ाई को दर्शाता है। हालांकि, ये केवल बीमारियों से नहीं, बल्कि व्यवस्था और लोगों की सोच से भी एक नई जंग लड़ता है।” ‘ग्राम चिकित्सालय’ एक ऐसी कहानी पेश करने वाला है, जो हंसी के साथ-साथ गांव के गहन मुद्दे पर सोचने को मजबूर कर देगा।
Gram chikitsalaya release date revealed after panchayat series on amazon prime video