Ajaz Khan Show House Arrest Will Become Ban Mib Committee Will Take Acton
बंद होगा एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट! लड़कियों के कपड़े उतरवाने पर भड़के लोग
Ajaz Khan: एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को बैन करने की मांग तेज हो गई है। शो में अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया गया। महिला कंटेस्टेंट्स के कपड़े उतरवाए जाने से लोग बेहद नाराज नजर आ रहे हैं।
Ajaz Khan Show House Arrest: उल्लू ऐप पर प्रसारित रियलिटी शो हो हाउस अरेस्ट इस समय चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर हाउस अरेस्ट शो की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें महिला कंटेस्टेंट्स अपने कपड़े उतारते हुए दिखाई दी हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर शो को लेकर लोग नाराज हो गए हैं। शो को बंद करने की मांग तेज हो गई है। शो को लेकर भाजपा नेता निशिकांत दूबे ने रिएक्ट किया है और कहा है यह नहीं चलेगा, सूचना प्रसारण मंत्रालय की कमेटी इसकी जांच करेगी। शो के होस्ट एजाज खान ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है, सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है, गेम खेलना है तो आपस में खेलो मेरे साथ मत खेलो। शो मेकर्स की तरफ से अब तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर प्रसारित हाउस अरेस्ट शो रियलिटी शो है। जिसमें होस्ट के तौर पर एजाज खान नजर आ रहे हैं। जबकि कंटेस्टेंट सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर नजर आ रहे हैं। शो से महिला कंटेस्टेंट्स के कपड़े उतारते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा ये भी जा रहा है कि शो के होस्ट ने कंटेस्टेंट्स को ऐसा करने का आदेश दिया था और डिफरेंट सेक्स पोजिशन करके दिखाने को कहा था। शो में कंटेस्टेंट्स के साथ यह सब कुछ एक टास्क के दौरान करवाया गया।
एजाज़ खान होस्ट करता है , इस शो में कंटेस्टेंट अपनी पैंटी उतारती हैं , अपनी ब्रा उतारती हैं , अलग अलग सेक्स पोजीशन बाहरी तौर पर प्रैक्टिस करते हैं। pic.twitter.com/LX3YagNeCO— सुधाकर सिंह राजपूत (@07VSR) May 1, 2025
क्या OTT प्लेटफॉर्म्स पर कोई निगरानी नहीं?डिजिटल फ्रीडम के नाम पर खुलेआम परोसी जा रही ये अश्लीलता किस हद तक जायज़ है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शो की वीडियो क्लिप को देखकर यूजर्स गुस्से में हैं। पोस्ट के जरिए यूजर्स ने सवाल पूछा है कि रियलिटी शो के नाम पर आखिरकार देश में यह क्या चल रहा है? अश्लीलता बढ़ती जा रही है, टास्क के दौरान सेक्स पोजीशन दिखाने को क्यों कहा जा रहा है। इस शो को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। सरकार इस मामले में एक्शन क्यों नहीं ले रही है। भाजपा ने निशिकांत दूबे ने कहा है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी। यह नहीं चलेगा, एजाज खान के बारे में अगर बात करें तो वह ड्रग्स केस में जेल की हवा खा चुके हैं और हमेशा विवादों से जुड़े रहते हैं। इस शो के जरिए वह एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं।
Ajaz khan show house arrest will become ban mib committee will take acton