पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाया बैन
Pakistan Bans Indian Songs on Pakistan FM: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति सख्त रुख अपनाया है। भारत ने सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में जल संकट जैसी स्थिति पैदा होने की बात की जा रही है। अब छटपटाए पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर रोक लगाई है, पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तान में भारतीय गानों पर बैन लगा दिया है। नोटिफिकेशन जारी करके इसके बारे में सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के किसी भी एफएम रेडियो पर अब भारतीय फिल्मों का गाना नहीं बजेगा। इसे पाकिस्तान की छटपटाहट बताया जा रहा है।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली बरसाई। आतंकी घटना में करीब 27 पर्यटक मारे गए। ये हमला पाकिस्तान से आए 3 आतंकी और 2 स्थानीय मिलिटेंट ने किया था। पाकिस्तान की तरफ से भारत के पहलगाम में किये गए आतंकी हमले को लेकर गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी। इसके अलावा पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर भी भारत में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर-गुलाल पर रिलीज से पहले रोक लगा दी गई है।
#BREAKING: Pakistan Broadcasters Association (PBA) has banned airing of Indian songs on Pakistan FM Radio Stations. The move is likely to witness a massive drop in audience of Pakistani radio stations. Self-Goal by Pakistani Government. pic.twitter.com/gGQ6gw9pdS — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 1, 2025
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को चांदी थाली में सजाकर नहीं मिली थी अपनी जगह, वेव्स समिट में बोले किंग खान
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से नाराज भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना कदम उठाया है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के गाने पर बैन लगाकर किसके खिलाफ नाराजगी जताई है यह समझ से परे है। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के गाने खूब सुने जाते हैं। पाकिस्तान के एफएम रेडियो पर भारत के गाने सुनाई देते हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के लोग रेडियो के अलावा मोबाइल पर भी भारतीय फिल्मों के गाने खूब सुनते हैं, रेडियो पर तो पाकिस्तान सरकार ने बैन लगा दिया है, लेकिन लोगों के मोबाइल पर बैन कैसे लगा पाएगी? कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है सिंधु जल संधि पर रोक लगने के बाद पाकिस्तान भारत के फैसले से छटपटाया हुआ नजर आ रहा है और छटपटाहट में वह इस तरह के फैसला ले रहा है।