‘सन ऑफ सरदार 2’ ट्रेलर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Son Of Sardaar 2 Trailer: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक बार फिर ‘सरदार जी’ के अवतार में लौट आए हैं और इस बार वह पहले से भी ज्यादा एक्शन, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों को हंसाने और रुलाने दोनों के लिए तैयार हैं।
दरअसल, अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और दमदार डायलॉग्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
फिल्म की कहानी पहले भाग के 13 साल बाद की है, जब जस्सी रंधावा यानी अजय देवगन पंजाब छोड़कर स्कॉटलैंड जा पहुंचते हैं। इस दौरान जहां कर्नल जस्सी रंधावा यानी अजय देवगन की जिंदगी में रोमांस, एक्शन और भरपूर कॉमेडी के ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक पोल डांस करती अंग्रेजी बेबे से, जो गिर जाती हैं और एक मजेदार माहौल बना देती हैं।
वहीं जस्सी की जिंदगी में तीन नई महिलाएं एंट्री लेती हैं और एक को लेकर जस्सी कहते हैं, “तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, अब पाकिस्तानी भी हो गई… हमारे देश पर बम फोड़ते हो।” ये डायलॉग सुन दर्शकों की हंसी नहीं रुकेगी।
फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी खूब जच रही है। दोनों की केमिस्ट्री को ट्रेलर में शानदार तरीके से दिखाया गया है। मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए जस्सी को अपने फेक डैड और मां (अजय और अश्विनी कालसेकर) के रूप में पेश करती हैं, जिससे एक के बाद एक कॉमिक सिचुएशन बनती जाती है।
ट्रेलर का एक खास सीन तब आता है जब जस्सी, रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी सुनाने लगता है, जो दर्शकों को एक मजेदार नॉस्टैल्जिया का अहसास कराएगा।
ये भी पढ़ें- श्रुति हासन ने रजनीकांत को बताया चालाक, शेयर किया एक्टर संग काम करने का अनुभव
फिल्म में अजय और मृणाल के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुबरा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे सितारों की लंबी फौज मौजूद है। हालांकि, संजय दत्त जो पहले फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे, उन्हें वीजा न मिलने के कारण फिल्म से बाहर होना पड़ा।
‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर की मजेदार झलकियों और पावरफुल स्टारकास्ट को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म धमाकेदार हिट होने जा रही है।