Advocate Majeed Menon Reveals Magistrate Called Sridevi In Court As He Wanted To See Her
श्रीदेवी को देखना चाहते थे जज इसलिए कोर्ट में लगवाई हाजरी! सीनियर एडवोकेट ने किया खुलासा
एक सीनियर एडवोकेट ने बड़ा खुलासा किया है कि श्रीदेवी को सिर्फ उन्हें देखने के लिए एक जज ने एक बार एक मामले में उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था, जबकि ऐसे मामले में हाजिरी जरूरी नहीं होती।
श्रीदेवी को देखना चाहते थे जज इसलिए कोर्ट में लगवाई हाजरी!
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: श्रीदेवी की खूबसूरती के फैंस कायल थे। सीनियर एडवोकेट मजीद मेनन ने श्रीदेवी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक मामले में श्रीदेवी को कोर्ट सिर्फ इसलिए आना पड़ा था कि जज उन्हें देखना की इच्छा रखते थे। दरअसल एडवोकेट श्रीदेवी का मामला देख रहे थे, ऐसे में उन्होंने कोर्ट से गुजारिश की कि श्रीदेवी के कोर्ट पहुंचने में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। लेकिन मजिस्ट्रेट ने सख्ती से आदेश दिया कि उनके क्लाइंट को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। मजीद ने बताया दरअसल वह उन्हें देखना चाहते थे।
मजीद मेनन सेलिब्रिटीज के बीच जाने पहचाने वकील हैं और उन्होंने शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक कई सिलेब्रिटीज के केस लड़े हैं। मजीद मेनन की एक किताब इस समय सुर्खियों में आ गई है, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं, यह ऑटोग्राफ बायोग्राफी हाल ही में उन्होंने लॉन्च की है। हालांकि उनकी इस किताब में श्रीदेवी वाले मामले का जिक्र नहीं है। यह उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। इंडियन एक्सप्रेस इंटरव्यू में मजीद मेनन यह दिलचस्प जानकारी साझा की है।
मजीद मेनन ने बताया कि एक बार मैं श्रीदेवी का केस देख रहा था। उस वक्त श्रीदेवी इंडस्ट्री के टॉप पर थी उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दीवाने हुए थे। यहां तक की एक मजिस्ट्रेट भी उनको देखने के लिए काफी उत्सुक थे। एक केस के सिलसिले में उनका नाम आया था। मैंने कोर्ट से उनके उपस्थित ना रहने के लिए छूट मांगी। लेकिन मजिस्ट्रेट ने कहा आपके क्लाइंट को आना पड़ेगा। फाइनली जब वह कोर्ट पहुंची तो भीड़ को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया था। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले में कई बार क्लाइंट को हाजिर न होने की छूट दी जाती है। चूंकि मजिस्ट्रेट श्रीदेवी को देखना चाहते थे इसीलिए उन्होंने ऐसी छूट नहीं दी।
Advocate majeed menon reveals magistrate called sridevi in court as he wanted to see her