अक्षय कुमार की स्काई फोर्स मंडे टेस्ट में हुई फेल, कंगना की इमरजेंसी का है और बुरा हाल
मुंबई: कंगना रनौत इमरजेंसी विवादों में घिरने के बावजूद फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो चुकी है। 26 जनवरी के मौके पर फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। लेकिन मंडे टेस्ट में यह फेल हो गई है। वहीं अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने पहले वीकेंड में जबरदस्त धमाल मचाया और करीब 62 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही। लेकिन चौथे दिन यानी मंडे टेस्ट में यह पूरी तरह से फेल हो गई। इस साल रिलीज हुई 5 फिल्मों में से कोई भी बजट वसूल कर पाएगी, ऐसा नहीं लग रहा है। अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के पहले 3 दिन की कमाई देखकर लग रहा था कि यह बजट भी वसूल लेगी और अक्षय कुमार के करियर की हिट फिल्म साबित होगी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार का पीछा फ्लॉप फिल्मों से छूटने वाला नहीं है।
स्काई फोर्स की बात करें तो अक्षय कुमार की यह फिल्म 160 करोड़ रुपए के बजट में बन कर तैयार हुई है। 3 दिन की कमाई देखा कर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह जल्दी अपने बजट को वसूल लेगी। लेकिन चौथे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई है। पहले दिन इस फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन 22 करोड़ और तीसरे दिन 28 करोड़ कुल मिलाकर यह आंकड़ा 62.5 करोड़ रुपए हो गया था, लेकिन चौथे दिन यह फिल्म सिर्फ 6 करोड़ पर सिमट कर रह गई। ऐसे में आने वाले वक्त में यह बजट वसूल पाएगी इस पर शंका बनी हुई है। मतलब यह अक्षय कुमार की एक और फ्लॉप फिल्म साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- कंतारा चैप्टर 1 के लिए ऋषभ शेट्टी ने ली है घुड़सवारी, कलारीपयट्टू और तलवारबाजी की ट्रेनिंग
कंगना रनौत की इमरजेंसी समेत जनवरी के महीने में रिलीज हुई पांचो फिल्मों के प्रदर्शन की अगर बात की जाए तो कोई भी अपने बजट के करीब तक नहीं पहुंच पाई है। गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह जनवरी के ही महीने में रिलीज हुई दोनों फ्लॉप फिल्म साबित हो चुकी हैं। कंगना रनौत की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद 17 जनवरी को रिलीज हुई यह दोनों भी बॉक्स ऑफिस पर बजट वसूल नहीं कर पाई है और कुछ ऐसा ही हाल अब स्काई फोर्स का भी होने वाला है। जनवरी के महीने में अब तक पांच फिल्म रिलीज हुई और पांचो का वही हाल है।