कश्मीरा शाह का हुआ एक्सीडेंट (सौ.सोशल मीडिया)
Kashmira Shah Accident: टीवी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का बड़ा एक्सीडेंट हाल ही में लॉस एंजिल्स में हुआ है। जहां पर उनकी जानकारी में एक फोटो सामने आई है जिसमें खून से लथपथ एक कपड़ा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस की एक पोस्ट भी सामने आई है। फिलहाल उनका एक्सीडेंट कैसे हुआ और कितनी चोट लगी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन उन्होंने पोस्ट शेयर कर भगवान को शुक्रिया कहा है।
यहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कश्मीरा शाह ने एक्सीडेंट को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, ‘मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। बहुत ही भयानक घटना थी। कुछ बड़ा होने वाला था। छोटे में निकल गया। उम्मीद है कि चोट के निशान नहीं रहेंगे। हर दिन एक पल में जियो। लौटने का इंतजार नहीं किया जा सकता। आज मुझे अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है।’ कृष्णा अभिषेक के साथ-साथ उन्होंने दोनों बेटों का नाम भी लिखा। इसके कमेंट में कृष्णा अभिषेक ने भी चिंता जाहिर की है।
खून से लथपथ मिला कपड़ा (सौ.सोशल मीडिया)
यहां पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के सामने आते ही कई सेलेब्स के कमेंट सामने आए है। इसमें इस पोस्ट पर राजेश खट्टर ने पूछा, ‘हे भगवान, क्या हुआ कैश? उम्मीद है कि सब अच्छा होगा।’ कृष्णा अभिषेक ने लिखा, ‘भगवान की कृपा से तुम अब ठीक हो।’ किश्वर मर्चेंट ने लिखा, ‘हे भगवान, आप ठीक हो?’ दीपशिखा नागपाल ने लिखा, ‘ये क्या??? हे भगवान तुम वापस आऔ जल्दी।’ पूजा भट्ट ने लिखा, ‘हे भगवान। क्या हुआ है कैश? वहां तुम्हारी देखभाल हो रही है?’ तनाज ईरानी ने कहा, ‘हे भगवान ये तो बहुत ही डरावना है। उम्मीद करती हूं कि तुम अब ठीक होगी।’