भारती रुपये और नेपाली रुपया, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Indian Rupees in Nepalese Currency: भारत के पड़ोसी देश नेपाल अपने पर्यटन को लेकर काफी चर्चाओं में रहता है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। वहीं, भारत से भी लाखों लोग हर साल नेपाल की यात्रा करते हैं। हालांकि, अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि भारतीय करेंसी वहां कितने के बराबर होते हैं, तो आइए सबकुछ विस्तार से जानते हैं।
भारत का एक रुपया नेपाल में करीब 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है। अगर आप भारत के 100 रुपये लेकर वहां जाते हैं तो वहां आपको 159.50 नेपाली रुपये मिलते हैं। हालांकि, यह रेट अलग-अलग दिनों में थोड़ा घट या बढ़ सकता है।
अगर आप कभी भी घूमने के लिए नेपाल जा रहे हैं, तो लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। यह जानकारी आपको सही कीमत में सामान खरीदने या करेंसी एक्सचेंज करने में काफी हेल्प करेगी। अगर आपको पास भारत का 50 रुपया है, तो नेपाल में वो लगभग 79.75 नेपाली रुपये बनते हैं। गौरतलब है कि नेपाल के साथ भारत का संबंध बेहद खास है। ऐसा कहा जाता है कि पुराने समय से इन दोनों देशों के बीच रोटी और बेटी का संबंध है। यहीं कारण है कि आज भी भारत और नेपाल के बीच खुला बॉर्डर है, जहां आप बिना किसी पासपोर्ट और वीजा का जा सकते हैं।
इस वजह से नेपाल में भारतीय रुपये को दोनों देशों में आसानी से स्वीकार किया जाता है। खासकर बॉर्डर इलाकों और पर्यटक स्थलों पर आप भारतीय रुपये से खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, बड़े नोट जैसे 500 या 2000 रुपये के नोट कई बार वहां नहीं लिए जाते। इसलिए बेहतर है कि आप 100 या 200 रुपये के छोटे नोट साथ रखें। अगर आप बैंक या एयरपोर्ट से पैसे एक्सचेंज करवाते हैं, तो ये ज्यादा सेफ और भरोसेमंद होता है। कुछ जगहों पर भारतीय डेबिट या एटीएम कार्ड भी स्वीकार किए जाते हैं, इसीलिए नेपाली रुपये को साथ रखना समझदारी है।
ये भी पढ़ें: Share Market: शेयर मार्केट की मजबूत ओपनिंग, 350 अंक उछला सेंसेक्स; रॉकेट बना ये स्टॉक
बता दें कि साल 1932 में नेपाली रुपया की शुरुआत हुई थी। इससे पहले वहां चांदी का मोहर चलन में था, जिसे स्थानीय लोग “मोहरू” के नाम से भी जानते थे। साल 1993 में नेपाल की सरकार ने अपने करेंसी का वैल्यू भारतीय रुपये के साथ जोड़ दिया था। उस समय यह नियम था कि 1.6 नेपाली रुपये भारत के 1 रुपये के बराबर थे। यानी अगर आपके पास 1 भारतीय रुपया होता, तो उस समय ये नेपाल में 1.6 नेपाली रुपये के बराबर होता। ये नियम अभी भी चलता है, लेकिन हर दिन रेट में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।