काेराडी रोड पर पुल का काम चालु होने के कारण इसे बंद किया गया (फोटो नवभारत)
Nagpur-Koradi Road Traffic Problem: नागपुर के कोराडी स्थित महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में अश्विन नवरात्रोत्सव 22 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी लाखों भक्त देवी के दर्शन के लिए कोराडी पहुंचेंगे। पंरतु नागपुर-कोराडी राष्ट्रीय महामार्ग पर रोड का काम चलने के कारण भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
इस गंभीर समस्या की ओर प्रशासन का समय-समय पर ध्यान आकर्षित कराया गया, इसके बावजूद कार्य में अभी तक कोई भी तेजी नहीं लाई गई है इससे नवरात्रि के समय वहां आने-जाने वाले लाखों भक्तों के लिए कोराडी मार्ग पर नरक यातना बढ़ सकती हैं।
मानकापुर चौक, झिंगाबाई टाकली टर्निंग तथा कोराडी नाका इन स्थानों पर परिवहन की परिस्थिति दिनों दिन विकट होती जा रही हैं। नवरात्रि के समय तो इस मार्ग पर मंदिर में आने-जाने वाले लोगों के वाहनों की संख्या सुबह से रात तक और बढ़ जायेगी। इससे वाहन चालकों को आधा घंटे से लेकर दो-तीन घंटे तक कोराडी रोड के ट्रैफिक में ही फंसे रहना पड़ सकता हैं।
काेराडी रोड पर पुल का काम जारी
ऐसे में अभी से ही लोगों को जान हथेली पर लेकर सफर करना पड़ रहा है। गत दो तीन महीने से कछुआ गति से शुरू यह काम कब पूर्ण होगा ऐसा सवाल नागरिकों ने प्रशासन से उपस्थित किया है। इस संबंध में प्रशासन ने अभी मौन साध रखा है।
कोराडी के टू लेन मार्ग को बंद कर यातायात को कम चौड़े संकरे रास्ते से आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे वाहन चालकों के सामने दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। टूव्हीलर, फोरव्हीलर, ट्रक व बस एक ही मार्ग से जबरदस्ती से आना-जाना कर रही हैं।
स्कूली बच्चों से लेकर वृद्ध भक्तों तक प्रत्येक की जान को खतरा बना हुआ है। सभी को इस मार्ग से अपनी जान खतरे में डालकर किसी तरह सफर करना पड़ रहा हैं। नवरात्रि के पर्व को अभी मात्र 12 से 13 दिनों का ही समय बचा है।
कोराडी में माता रानी के दर्शनार्थ लाखों भक्त पहुंचते हैं, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा भक्तों की सुरक्षा की ओर आंखें बंद कर दुर्लक्ष करना कहां तक सही हैं। जबकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समय रहते इस क्षेत्र का दौरा कर भक्तों की सुविधा की दृष्टि से वहां शीघ्र निर्माण कार्य करने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देकर तत्काल कार्य की गति बढ़ाना चाहिए।
नवरात्रि के समय न केवल नागपुर बल्कि दूर-दूर से लाखों की संख्या में भक्तगण जगदंबा माता के दर्शनार्थ कोराडी पहुंचते हैं। बढ़ती भीड़ के कारण यातायात की समस्या हल हो पायेगी ऐसा नहीं दिखता हैं। इतना ही नहीं दुरुस्ती के कार्य के कारण यह परिस्थिति हाथ से बाहर जाने की भी संभावना बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें:- जरांगे ने फिर दिखाई आंख! सरकार को दिया 17 सितंबर का अल्टीमेटम, बोले- कुणबी प्रमाणपत्र…
भक्तों को घंटों भर रास्ते में ही खड़े रहकर परेशानी सहन करना पड़ सकता है। ऐसे में एम्बुलेंस निकलने में भी काफी दिक्कत होगी। नागरिकों का कहना है इन हालात को देखते हुए परिस्थिति बिगड़ती है और कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए प्रशासन ही जवाबदार रहेगा।
राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, नागपुर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने समय रहते शीघ्र ही एकत्र आकर पर्यायी मार्ग, यातायात नियोजन व रास्ते के काम की गति को बढ़ाना चाहिए। अन्यथा लाखों भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, दुर्घटना का खतरा व अव्यवस्था निर्माण होगी। ऐसे में भक्तों के विश्वास एवं सुरक्षा को तिलांजलि देना यह प्रशासन का दुर्लक्ष माना जायेगा ऐसी संतप्त प्रतिक्रिया स्थानीय नागरिकों ने व्यक्त की।