Ab Hoga Hisaab Teaser Shaheer Sheikh Mouni Roy Sanjay Kapoor New Series
‘अब होगा हिसाब’ का टीजर देख उत्सुक हुए फैंस, संजय कपूर, शाहीर शेख और मौनी रॉय की नई जंग
Ab Hoga Hisaab Teaser Out: संजय कपूर, शाहीर शेख और मौनी रॉय की नई सीरीज़ 'अब होगा हिसाब' का टीज़र रिलीज हो गया है। यह रिवेंज ड्रामा जल्द ही अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में आएगा।
Ab Hoga Hisaab Teaser Out (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Ab Hoga Hisaab: अमेजन एमएक्स प्लेयर ने अपनी आगामी रिवेंज ड्रामा सीरीज़ ‘अब होगा हिसाब’ की पहली झलक पेश कर दी है। पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज़ महत्वाकांक्षा, भाईचारे और सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक खतरनाक दुनिया की कहानी है। टीज़र के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि इसमें टेलीविजन और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।
यह कहानी बॉबी और बंटी मनोचा नाम के दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका जीवन एक नाटकीय घटना के बाद पूरी तरह बदल जाता है। वे खुद को शक्ति, लालच और अस्तित्व की एक ऐसी दुनिया में पाते हैं जहाँ वफादारी बहुत नाजुक है।
घोषणा प्रोमो में संजय कपूर को ‘गोल्डी सेखों’ के रूप में पेश किया गया है, जो एक क्रूर और शक्तिशाली व्यक्तित्व है। वहीं, शाहीर शेख ‘बॉबी मनोचा’ के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो भावनात्मक और शारीरिक रूप से टूट चुका है। मौनी रॉय ‘कामना’ के रूप में एक गणना करने वाली महिला के किरदार में हैं, जो सत्ता की असली कीमत जानती है। टीज़र की पंचलाइन, “गुनाहों का और कर्मों का… अब होगा हिसाब” ने सीरीज़ के गंभीर और बदले से भरे मिजाज को स्पष्ट कर दिया है।
अरे स्टूडियो (Arre Studio) द्वारा निर्मित और दिव्यांशु मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ भाईचारे, विश्वासघात और प्रतिरोध की एक कच्ची दास्तान पेश करती है। अमेज़न एमएक्स प्लेयर के कंटेंट प्रमुख अमोघ दुसाद ने बताया कि उनका ध्यान ऐसी कहानियों पर है जो जड़ों से जुड़ी हों। शाहीर शेख और संजय कपूर ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस सीरीज़ का लेखन और यथार्थवाद इतना शक्तिशाली है कि यह दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगा।
कब और कहाँ देख सकेंगे?
‘अब होगा हिसाब’ में निमृत कौर अहलूवालिया, अविनाश मिश्रा और हरमन सिंघा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज़ जल्द ही अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम की जाएगी। दर्शक इसे एमएक्स प्लेयर ऐप, अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर देख पाएंगे। यह रिवेंज ड्रामा उन लोगों के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित होने वाला है जो थ्रिलर और इंटेंस कहानियों के शौकीन हैं।
Ab hoga hisaab teaser shaheer sheikh mouni roy sanjay kapoor new series