
Nimrit Kaur Ahluwalia Nemesis Crew Hostage (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Nemesis Crew Hostage: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हिंदी फीचर फिल्म ‘नेमसिस’ (Nemesis) की शूटिंग के लिए भोपाल आए क्रू मेंबर्स को होटल प्रबंधन ने बंधक बना लिया है।
क्रू मेंबर्स का दावा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स होटल का भुगतान नहीं कर पा रहे, जिसके चलते होटल मैनेजमेंट ने गेट पर ताला लगाकर 45 से 50 लोगों की टीम को बाहर निकलने से रोक दिया है।
‘बिग बॉस 16’ फेम निमृत कौर अहलूवालिया अभिनीत फिल्म ‘नेमसिस’ की क्रू टीम इस समय भोपाल के एक होटल में फंसी हुई है।
बकाया और आरोप: आरोप है कि फिल्म के प्रोड्यूसर आलोक कुमार चौबे और संजय गुप्ता द्वारा होटल और क्रू को समय पर भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते होटल मैनेजमेंट ने गेट पर ताला लगा दिया।
बकाया बिल: जिस होटल में क्रू ठहरी है, उसका करीब ₹15 लाख का बिल बकाया है। इसके अलावा, एक अन्य होटल का भी लगभग ₹5 लाख का भुगतान नहीं किया गया है।
होटल का पक्ष: होटल मैनेजमेंट ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से भुगतान के लिए सूचित कर रहे थे। जब कोई समाधान नहीं निकला, तो मजबूरी में होटल के गेट पर ताला लगाना पड़ा, ताकि बकाया वसूला जा सके।
क्रू की स्थिति: क्रू मेंबर्स को अपने बैग और सामान लेकर बाहर निकलने से रोका गया। होटल मैनेजमेंट का साफ कहना है कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं होती, तब तक किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘हनीमून से हत्या’ की तय हुई रिलीज डेट, ‘सोनम से मुस्कान तक’ पतियों की हत्या पर आधारित सीरीज
क्रू मेंबर्स के अनुसार, शूटिंग शुरू होने के 13 दिन बाद ही पैसों की कमी के चलते काम रुक गया।
शूटिंग का रुकना: शूटिंग 13 दिसंबर 2025 को शुरू हुई थी, लेकिन पैसों की कमी के चलते मेकर्स केवल 13 दिन ही शूटिंग कर पाए।
आपसी खींचतान: क्रू का आरोप है कि प्रोड्यूसर्स के बीच आपसी समझौते का खामियाजा आम कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है, जिन्हें मेहनताना भी नहीं मिला है।
प्रोड्यूसर का खंडन: फिल्म के प्रोड्यूसर आलोक कुमार चौबे ने ‘बंधक बनाने’ की स्थिति से इनकार किया, लेकिन फाइनेंशियल इश्यू और भुगतान में देरी की बात स्वीकार की। उन्होंने इसे फिल्ममेकिंग में “आम बात” बताया।
प्रशासन से मांग: क्रू मेंबर्स ने प्रशासन से मामले में दखल देने की मांग की है, क्योंकि यह मामला लोगों की इज्जत और सुरक्षा से जुड़ा है।






