जुनैद खान ने बताया है कि घर में आयरा की ज्यादा सुनी जाती है
मुंबई: जुनैद खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल उनकी फिल्म महाराज ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने में लगे हुए हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने घर के माहौल के बारे में खुलकर बातचीत की है और बताया है कि बहन आयरा को उनकी मां ज्यादा सुनती है और यह बात उन्हें अच्छी नहीं लगती।
अमर उजाला को दिए गए इंटरव्यू में जुनैद खान ने अपने बारे में और अपने घर के बारे में खुलकर बात की है। जब उनसे यह पूछा गया कि आयरा खुलकर बातें करती हैं आप उतने ही संकोची लगते हैं। क्या बचपन में घर पर वह आपको बुली किया करती थी। तब जुनैद खान ने कहा कि ऐसा नहीं है, हम एक दूसरे को बुली नहीं करते थे। हमारा आपसी रिश्ता गर्म जोशी से भरा हुआ है। मेरा मानना यह है कि आयरा बहुत ही संवेदनशील है। बहुत ही मददगार इंसान है। हां मम्मी आयरा की ज्यादा सुनती हैं। बस एक यही बात मुझे यह ठीक नहीं लगती। इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद के बारे में यह भी बताया कि उन्हें हिंदी नाटक काफी पसंद है। हालांकि उन्होंने कभी हिंदी नाटकों का मंचन नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- ग्रीस में होगी नो एंट्री 2 की शूटिंग, अनीस बज्मी ने पागलपन शुरू होने का किया ऐलान
इंटरव्यू के दौरान जुनैद खान ने बताया कि हिंदी नाटकों में उन्हें अंडे के छिलके नाम की एकांकी बहुत ज्यादा पसंद है। वही कृष्ण चंद्र की एक गधे की आत्मकथा पढ़ने मुझे बहुत अच्छा लगता है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह मोबाइल पर कम आधारित रहते हैं, ऐसे में अगर बिना मोबाइल के भी उन्हें रहना पड़े तो वह रह सकते हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आजकल रोजमर्रा के जीवन में मोबाइल ने लोगों के जीवन में एक अहम जगह बना ली है। इसके बिना लोगों का काम अब प्रभावित होने लगता है। जुनैद खान जल्द ही लवयापा नाम की फिल्म में खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। बॉलीवुड में यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। ऐसे में यह देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।