शाहरुख खान का बच्चों की लड़ाई पर मजेदार जवाब
Shah Rukh Khan funny Answer: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान न सिर्फ एक उम्दा अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन पिता भी हैं। अपने तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और गहरा है। शाहरुख कई बार इंटरव्यू और इवेंट्स में अपने बच्चों को लेकर बातें करते नजर आते हैं और अक्सर उनके प्रति अपने प्यार और गर्व को जाहिर भी करते हैं।
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन अब फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख चुके हैं। वे जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, बेटी सुहाना खान ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और अब वह शाहरुख के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। उनका सबसे छोटा बेटा अबराम फिलहाल 12 साल का है और पढ़ाई में व्यस्त है।
2024 में शाहरुख के 59वें जन्मदिन पर एक स्पेशल इवेंट हुआ था, जहां उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए थे। इसी दौरान एक फैन ने पूछा कि जब आपके तीनों बच्चों में लड़ाई होती है तो आप किसका पक्ष लेते हैं? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वैसे उनकी लड़ाई होती नहीं है। आज तक उनकी लड़ाई हुई नहीं है और हो भी न, वरना प्रॉपर्टी के बंटवारे में बड़ी दिक्कत होगी। लेकिन मुझे लगता है कि मैं सुहाना की साइड लूंगा।
शाहरुख के इस जवाब ने वहां मौजूद सभी को हंसा दिया। इससे उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ-साथ यह भी साफ होता है कि वे अपनी बेटी सुहाना के कितने करीब हैं। शाहरुख की यह बात हमेशा साफ दिखती है कि वह अपने परिवार को लेकर कितने संवेदनशील हैं। वे बच्चों के साथ बिताए हर पल को संजोते हैं और हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने जीता दर्शकों का दिल, बनी फुल फैमिली एंटरटेनर
शाहरुख खान का करियर 1980 के दशक के अंत में टेलीविजन शो में अभिनय से शुरू हुआ, और 1992 में दीवाना फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने 80 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है और बॉलीवुड का बादशाह और किंग खान के रूप में जाने जाते हैं। अपने करियर के दौरान, उन्होंने डर, बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, देवदास, स्वदेस, चक दे इंडिया, पठान और जवान जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।