70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
70th Filmfare Awards 2025: इस साल 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 एक बार फिर गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य इवेंट 11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद के EKA एरिना स्टेडियम में होगा। 17 साल बाद इस समारोह की मेजबानी किंग खान शाहरुख खान करेंगे। उनके साथ करण जौहर और मनीष पॉल भी इस रात को यादगार बनाने में शामिल होंगे।
दरअसल, शाहरुख खान ने इस अवसर पर कहा कि “फिल्मफेयर हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। पहली बार ब्लैक लेडी हाथ में लेने का अनुभव बहुत खास था। 70वें साल में मेजबान बनना मेरे लिए बेहद खास है। मैं वादा करता हूं कि यह रात हंसी, यादों और शानदार फिल्म उत्सव से भरी होगी।”
स्टेज पर इस साल कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और कृति सेनन अपने टैलेंट से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्मफेयर में पहली बार परफॉर्म करने जा रहे हैं। गुजराती कलाकारों का भी इस इवेंट में खास योगदान रहेगा, जिसमें संजय गोरेडिया, हितू कनोडिया, अरविंद वेगदा, पार्थ ओझा, मानशी पारीख, मित्रा गढ़वी, आरोही पटेल, मल्हार ठाकर, यश सोनी और अर्जव त्रिवेदी मंच पर नजर आएंगे।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस बार गुजरात के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को भी दिखाया जाएगा। व्हाइट रण ऑफ कच्छ, साबरमती आश्रम, सोमनाथ, द्वारका, गीर फॉरेस्ट नेशनल पार्क, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और शिवराजपुर बीच जैसी जगहें दर्शकों को समारोह में देखने को मिलेंगी।
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने रेखा को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा दिल छू लेने वाला नोट
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट हाल ही में जारी हुई। ‘लापता लेडीज’ को 13 नॉमिनेशन मिले, सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया। ‘स्त्री’ को 8 और ‘भूल भुलैया 3’ को 5 नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स केटेगरी में नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा को नामांकित किया गया। वहीं, बेस्ट एक्टर में स्पर्श श्रीवास्तव, और क्रिटिक्स अवॉर्ड के लिए रणदीप हुड्डा और राजकुमार राव नॉमिनेट हैं।
गुजराती स्टार जानकी बोडीवाला इस साल फोकस में रहेंगी। उन्हें हाल ही में नेशनल अवॉर्ड और IIFA पुरस्कार मिला है। वे बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म ‘शैतान’) के लिए नॉमिनेट हैं। इसके अलावा बेस्ट डायरेक्टर केटेगरी में अनीस बाजमी (‘भूल भुलैया 3’) और हंसल मेहता (‘द बकिंघम मर्डर्स’) में प्रतिस्पर्धा है। आपको बता दें, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत 1954 में हुई थी। पहली बार यह पुरस्कार फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ को दिया गया था। आज तक, गुलजार को सबसे अधिक 21 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।