
फिल्म 120 बहादुर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Farhan Akhtar War Film 120 Bahadur OTT Release Date: फरहान अख्तर की मच अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ अपनी घोषणा के समय से ही चर्चा में रही। यह फिल्म भारतीय सेना के वीर सपूत मेजर शैतान सिंह भाटी के जीवन और अद्भुत बलिदान से प्रेरित है। 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास कमाल नहीं दिखा सकी।
‘120 बहादुर’ को सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान बड़े स्तर पर प्रमोशन नहीं मिला, जिसका असर इसके कलेक्शन पर साफ नजर आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 15.35 करोड़ रुपये की कमाई की। दमदार कहानी और देशभक्ति से भरपूर विषय होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, क्रिटिक्स और एक खास वर्ग के दर्शकों ने इसकी ईमानदार कहानी और अभिनय की सराहना जरूर की।
अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई जिंदगी पाने जा रही है। ‘120 बहादुर’ 16 जनवरी 2026 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। माना जा रहा है कि OTT पर आने के बाद फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलेंगे, खासतौर पर वे लोग जो वॉर ड्रामा और सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियों में रुचि रखते हैं।
फिल्म की कहानी उन 120 भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान पर आधारित है, जिन्होंने कठिन हालात में भी दुश्मन का डटकर सामना किया। फरहान अख्तर ने फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है। इस रोल के लिए उन्होंने खास फिजिकल ट्रेनिंग ली और किरदार में गहराई लाने की पूरी कोशिश की। फिल्म युद्ध के मैदान में सैनिकों के जज्बे, भावनात्मक संघर्ष और देश के लिए दिए गए बलिदान को प्रभावशाली ढंग से दिखाती है।
ये भी पढ़ें- मीका सिंह ने दिखाई इंसानियत, आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने का किया ऐलान, कोर्ट से लगाई ये गुहार
फिल्म में फरहान अख्तर, राशि खन्ना, अंकित सिवाच, धनवीर सिंह, स्पर्श वालिया, साहिब वर्मा, अजिंक्य देव, एजाज खान, आशुतोष शुक्ला, अतुल सिंह और देवेंद्र अहिरवार जैसे कलाकार नजर आते हैं। इसका निर्देशन रजनीश ‘रजी’ घई ने किया है, जबकि कहानी राजीव जी मेनन ने लिखी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या OTT पर ‘120 बहादुर’ दर्शकों के बीच वो सम्मान और पहचान हासिल कर पाएगी, जो उसे थिएटर में नहीं मिल सकी।






