डबल इंजन की सरकार फेल
नई दिल्ली : जहां एक तरफ हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के तहत आज मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों से संकेत मिला है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोना जगह BJP पिछे है। इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 90-90 सीटे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। इससे पहले आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। 2019 में अनुच्छेद 370 के खत्म होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहला चुनाव है।
#HaryanaElelctions | Official Election Commission trends coming in for 11 of the 90 Assembly seats. Congress leading on 6
BJP on 4
INLD on 1 pic.twitter.com/S42sIh9c8R — ANI (@ANI) October 8, 2024
यहां पढ़ें – हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसे मिलेगा जनादेश
हरियाणा की बात करें तो शुरुआती रुझानों में कांग्रेस राज्य की 90 में से 65 सीटों पर आगे चल रही है जबकि BJP यहां 23 सीटों पर आगे चल रही है जबकि INLD और अन्य तीन-तीन सीटों पर आगे है। वहीं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी एक सीट पर आगे है। हालांकि जैसे ही वोटों की गिनती के साथ रुझान आने शुरू हुए थे तो पहला रुझान BJP के पक्ष में रहा था। शुरुआती रुझानों में बीजेपी चार जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे थी । नतीजे आने से पहले ही यहां कांग्रेस में जश्न का माहौल है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता जुटे हैं। वे नारेबाजी कर रहे हैं।
#JammuAndKashmirElection2024 | Official Election Commission trends coming in for 45 of the 90 Assembly seats. JKNC leading on 21 seats
BJP on 17
Congress on 4
PDP 2 pic.twitter.com/yKzTJ7tszp — ANI (@ANI) October 8, 2024
यहां पढ़ें – हरियाणा-जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी, सीटों के रुझान आना शुरू
#JammuAndKashmirElection2024 | BJP leads on 13, JKNC on 10, Congress on 2 and PDP on 1, as per the official EC trends, as counting of votes on 90 Assembly seats continues. pic.twitter.com/sUaldoqEYq — ANI (@ANI) October 8, 2024
इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में BJP 25 सीटों पर आगे है। कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिल गया है और रुझानों में वो 47 सीटों पर आगे है। 90 विधानसभा सीटों में से 45 सीटों के लिए आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझान आ रहे हैं। जेकेएनसी 21 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा 17 पर और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।
यहां राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई, जो पांच साल पहले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।