
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव रिजल्ट, फोटो- सोशल मीडिया
JK Rajya Sabha Election Result: जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान पूरा हुआ, जिसमें सभी 86 विधायकों ने भाग लिया। मतगणना के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी भी एक सीट जीतने में कामयाब रही।
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में सभी 86 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू हुई, जिसका समय शाम पांच बजे निर्धारित किया गया था। वोट डालने का समय शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया था। पांच बजे से वोटिंग की गिनती शुरू हो गई थी। अब चारों सीटों का परिणाम सामने आ गया है।
चारों सीटों का परिणाम सामने आ गया है। चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटों पर जीत का जलवा बिखेरा। वहीं, बीजेपी भी एक सीट निकालने में में कामयाब रही। नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से राज्यसभा की सीटों पर जीत दर्ज करने वालों में चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबराय और सज्जाद किचलू शामिल हैं। इसके अलावा, बीजेपी नेता सत शर्मा ने भी इस चुनाव में बाजी मारी है।
यह भी पढ़ें: रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़की BJP, मर्यादा में रहने की दी नसीहत, PM को लेकर की थी टिप्पणी
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने राज्यसभा चुनाव के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए इसे पहले से तय मैच बताया। उन्होंने कहा, शुक्र है मैंने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया, वरना मुझ पर भी इल्जाम लग जाता। वोटिंग के तरीके को देखें तो सवाल सिर्फ सत्ता पक्ष पर ही उठते हैं।
वो अपने तीसरे प्रत्याशी शम्मी ओबेरॉय के लिए महज 28-29 वोट ही डलवाती। तीन फालतू वोट कहां से आए? भाजपा तो चौथी सीट पर लड़ रही थी। लोन ने क्रॉस वोटिंग, अमान्य बैलेट और दोनों तरफ की संभावित सांठगांठ पर सवाल खड़े करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया की जांच की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने “विकास और एकता की जीत” बताते हुए कहा कि यह नतीजा उन ताकतों की हार है जो राज्य में क्षेत्रीय और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देना चाहती थीं। अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “यह शानदार जीत है। मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं। यह जीत केवल भाजपा की नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के हर उस नागरिक की है जो शांति, विकास और स्थिरता चाहता है।” सत शर्मा की जीत विकास की जीत है और इसने यह साबित कर दिया कि जनता अब नफरत और विभाजन की राजनीति को अस्वीकार कर चुकी है।






