
अजित पवार (सौजन्य-एक्स)
बारामती: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी गतिविधियां तेज हो गई है। महाराष्ट्र में बारामती में इस बार एनसीपी शरद पवार और एनसीपी अजित पवार के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है।
इसके लिए अजित पवार ने अपना चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज रविवार सुबह प्रचार करते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत करने पहुंचे।
एनसीपी प्रमुख अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज रविवार सुबह प्रचार करते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत करने पहुंचे।
#WATCH | Baramati: Maharashtra deputy CM and NCP candidate from Baramati assembly constituency, Ajit Pawar interacts with locals while campaigning for the Maharashtra Assembly elections. His nephew Yugendra Pawar is NCP-SP's candidate from the Baramati assembly seat pic.twitter.com/HyswK2JlvR — ANI (@ANI) November 3, 2024
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव के लिए बागी नेताओं को मनाने की कवायद में लगे देवेंद्र फडणवीस, फिर भी नहीं बनी बात
लोगों से बात करते हुए अजित पवार ने महिलाओं से अनुरोध किया कि अगर माझी लाड़की बहिण योजना शुरू रखना चाहते है तो इसके लिए आपको महायुति को चुनकर लाना होगा और महायुति को लाने के लिए महायुति के सभी उम्मीदवारों को भारी वोटों से जीताना होगा।
इसके अलावा अजित पवार ने उज्जवला योजना, बारामती के विकास की बात की और चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की।
#WATCH बारामती, पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चुनाव प्रचार के तहत स्थानीय लोगों से बातचीत की। pic.twitter.com/hq6VJf42oO — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2024
बता दें कि इस बार बारामती में परिवारों के बीच में लड़ाई देखने को मिलने वाली है क्योंकि एनसीपी शरद पवार की ओर से बारामकी विधानसभा सीट के लिए शरद पवार ने युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में अजित पवार के खिलाफ उतारा है। युगेंद्र पवार अजित पवार के भतीजे भी है इसलिए इस बार बारामती में चाचा-भतीजे की जंग दिखना तय है।
तो वहीं दूसरी ओर बारमती सीट से ही बिग बॉस का नामी चेहरा अरविंद बिचुकले ने भी बारामती से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। जिससे हो सकता है कि इस बार मतदाताओं के वोट इन तीनों में बंटते हुए दिखाई दें।
यह भी पढ़ें- 15 साल से जनता के लिए किया है काम, मतदाताओं पर है पूरा भरोसा, बोले महायुति से महिम सीट के उम्मीदवार सदा सर्वणकर






