गीता जैन (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन वापस लिए जाने के अफवाह पर विधायक गीता जैन भड़क उठी। सोशल मीडिया पर एक निजी पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तंज कसते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धी उनसे घबरा गए हैं, इसलिए उनके द्वारा नामांकन वापस लिए जाने का अफवाह फैला रहे हैं।
विधायक व मीरा भाईंदर से प्रत्याशी जैन ने कहा कि विरोधियों का डर चरम सीमा पर है, सब जानते हैं कि गीता भरत जैन एक ऐसी महिला है जो लड़ने से कभी पीछे नहीं हटीं। गीता जैन ने कहा कि किन्हीं कारण वश भाजपा और महायुति परिवार उन्हें टिकट नहीं दे पाई, लेकिन आखिर में वे परिवार का हिस्सा ही हैं। जैन ने कहा कि उनकी लड़ाई कभी कमल से नहीं थी, हमेशा से कीचड़ से थी और वे इस बार भी चुनाव लड़ कर इतिहास दोहराएंगी।
बता दें कि बीजेपी ने मीरा भाईंदर सीट से गीता जैन का टिकट काट कर नरेंद्र मेहता को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके बाद नाराज गीता जैन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें:– वर्षों पुरानी परंपरा टूटेगी? पार्टी के बाद अब परिवार में भी फूट, अलग-अलग पाडवा मनाएंगे अजित और शरद पवार
मीरा भाईंदर की मेयर रहे चुकी गीता जैन 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव में उतरी। इस चुनाव उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के नरेंद्र मेहता को हरा दिया था। 2022 में कांग्रेस में गीता जैन शिवसेना में शामिल हुई लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया। 31 जुलाई 2022 को गीता जैन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली।
बता दें कि स्क्रुटनी के बाद मीरा भाईंदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले 23 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य घोषित किए गए हैं। जिनके नामांकन वैद्य घोषित किए गए हैं उनमें कांग्रेस से मुजफ्फर हुसैन, भाजपा से नरेंद्र मेहता, मनसे से संदीप राणे और बसपा से कालीचरण हरिजन का नाम शामिलि है।
इसके अलावा राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्वराज्य सेना से अरुण कुमार खेड़िया, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) से अरुणा चक्रे, हिंदू समाज पार्टी से सुरेन्द्र कुमार जैन, बहुजन विकास आघाड़ी से फ्रीडा मोराइस व सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी से सत्य प्रकाश चौरसिया के नाम का समावेश है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव: MVA में फ्रेंडली फाइट नहीं, इन दिग्गजों को मिली बागियों को मनाने की जिम्मेदारी
मीरा भाईंदर विधानसभा सीट से 14 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन भी वैद्य हैं जिनमें प्रमुख रूप से गीता भरत जैन, सुमन नरेंद्र मेहता, सुरेश खंडेलवाल, अरुण कदम, हंसू कुमार पांडे, चंद्रकांत मोदी और अन्य 8 लोगों के नाम का समावेश है। 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।