बीजेपी में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर (सौ. सोशल मीडिया)
Maithili Thakur joined BJP: बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। मैथिली ठाकुर ने बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बताया जा रहा है कि मैथिली दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई थी। लोक और भक्ति संगीत से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली मैथिली ठाकुर अब राजनीति की मंच पर उतर आई हैं। बीजेपी ने न सिर्फ एक लोक प्रिय चेहरे को अपने खेमे में शामिल किया है, बल्कि मिथिलांचल के मतदाताओं को भी साधने का काम किया है।
भाजपा में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरित होकर आज मैं उनके सहयोग के लिए यहां पर खड़ी हूं। मैं समाज सेवा के लिए आई हूं और उनके विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने आई हूं। मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरा प्राण मिथिलांचल में बसता है। सब पार्टी देखेगी मैं बस पार्टी का सहयोग करने आई हूं।’ मैथिली ने ये इच्छा जताई थी कि वो अपना पहला चुनाव अपने गृह जिले की बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती।
#WATCH भाजपा में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा,”बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरित होकर आज मैं उनके सहयोग के लिए यहां पर खड़ी हूं। मैं समाज सेवा के लिए आई हूं और उनके विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने आई हूं। मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरा प्राण मिथिलांचल में बसता… https://t.co/lGXopVXdlK pic.twitter.com/R9sKha8nrP — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
वहीं अगर सूत्रों की माने तो पार्टी मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है। अलीनगर दरभंगा जिले की खास सीट है। इस विधानसभा में ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम मतदाताओं का दबदबा रहा है। जो चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पहले यह मनीगाछी विधानसभा का हिस्सा था, लेकिन परिसीमन के बाद नया विधानसभा क्षेत्र बना। यह पूरी तरह से ग्रामीण इलाका है।
ये भी पढ़ें : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कई सीटों पर कैंडिडेट बदले, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?
बता दें कि इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से मिश्री लाल यादव ने जीत हासिल की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। मिश्री लाल यादव ने आरजेडी के विनोद मिश्रा को हराया था। अब मैथिली के पार्टी में शामिल होने के बाद मौजूदा विधायक मिश्री लाल यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा है।