मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधासभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी। वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा। दोनों राज्य में चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
मंगलवार को विधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एग्जिट पोल करने वालों और मीडिया को नसीहत दी है। उन्होंने एक्जिट पोल के आने की वजह से बड़ा बदलाव हुआ है। एग्जिट पोल के पूर्वानुमान से एक माहौल बनाया जाता है। और उसके बाद विपरीत नतीजे आने पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाते हैं।
राजीव कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन मीडिया में सुबह 8 बजे से रिजल्ट आने शुरू हो जाते हैं यह बकवास और सरासर गलत है। एग्जिट पोल से सही साबित करने के लिए मीडिया यह करती हैं। राजीव कुमार ने बताया कि पहले राउंड की काउंटिंग का रिजल्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सुबह 9:30 बजे अपलोड किया जाता है। इसके बाद दूसरी बार इसे 11:30 को अपडेट किया जाता है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कहां कितने चरण में होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे?
एग्जिट पोल और रुझानों को लेकर मीडिया चिंतन और मंथन करने की जरूरत है। एग्जिट पोल और सुबह से दिखाए जाने वाले रुझानों के कारण एक माहौल बनाता है और सही नतीजे इसके विपरीत आते है तो इससे एक निराशा का वातावरण तैयार होता है। ऐसे में मीडिया को इस पर चिंतन करने की जरूरत है।
बता दें कि हाल ही में हुए हरियाणा विधानभा चुनाव में वोटिंग होने के बाद आए एग्जिट पोलों में कांग्रेस को बहुमत हासिल करते दिखाया गया था। वहीं मतगणना के दिन सुबह 10 बजे तक मीडिया ने शुरुआती रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत हासिल करते हुए दिखाया। लेकिन दोपहर होते-होते बाजी पलट गई और हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें:– सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का सपना लिए अखिलेश का ‘मिशन महाराष्ट्र’ शुरू, जम्मू-कश्मीर में नहीं बच पाई थी जमानत…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद कई नेताओं और राजनीतिक विश्लेषकों ने ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। इसके जवाब में मंगलवार को निर्वाचन आयाेग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को नसीहत दी है।