लातूर में नितिन गडकरी के हेलिकॉप्टर की चेकिंग (सोर्स-वीडियो)
लातूर: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बीते कल यवतमाल नें शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया और राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया था। जिसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे थे कि आखिर चुनाव आयोग के अधिकारी बीजेपी नेताओं का सामान क्यों नहीं चेक करते हैं। इस बीच मंगलवार देर रात लातूर में केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी का भी हेलिकॉप्टर चेक किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी लातूर से निकल रहे थे इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियो ने पहुंचकर उनके हेलिकॉप्टर में रखे सामान की जांच की। हालांकि इस तलाशी अभियान में उन्हें कुछ भी नहीं मिला। जिसके बाद नितिन गडकरी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
BREAKING: EC officials search chopper carrying Union Minister Nitin Gadkari. Minister permitted the search without complaint.
Earlier search of Uddhav Thackeray’s bags by EC officials led to I.N.D.I.A bloc accusing of singling out opposition leaders. pic.twitter.com/kD1cjmFah3— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) November 12, 2024
सोमवार को यवतमाल के वणी हेलीपैड पर जब उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर उतरा, तो वहां खड़े चुनाव आयोग के अधिकारी ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की। इसके बाद अधिकारियों ने जांच के लिए उद्धव ठाकरे से उनका बैग मांगा। इससे वह नाराज हो गए। उन्होंने बैग तो सौंप दिया, लेकिन कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के साथ RSS कर रहा खेला? महायुति की वापसी के लिए कर रहा ये काम
उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा कि वे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की भी जांच करें और तलाशी का वीडियो शेयर करें। उद्धव ने अफसरों से पूछा, ”क्या उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी तलाशी ली है? क्या वे महाराष्ट्र में रैलियों के लिए आने वाले पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की भी तलाशी लेते हैं?” इतना ही नहीं, उद्धव ने बहस के दौरान अफसरों से कहा, ”आप अभी मेरा बैग खोलिए, मैं आपका खोलूंगा।”
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव: मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के लिए सर्वोपरि है तुष्टिकरण राजनीति, अचलपुर सीएम योगी का पलटवार