
कुलदीप सेंगर की रिहाई के खिलाफ HC के बाहर प्रदर्शन (Image- Social Media)
Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उन्नाव रेप केस के दोषी पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत देने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को हाईकोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की और न्याय की मांग की।
पीड़िता की मां ने कोर्ट के फैसले पर गहरा दुख जताया और कहा, “सेंगर की जमानत रद्द होनी चाहिए, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हाईकोर्ट से हमारा विश्वास उठ चुका है, अगर सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय नहीं मिला तो हम दूसरे देश चले जाएंगे। मेरे पति की हत्या करने वाले को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए।”
#WATCH | People protest outside the Delhi High Court against their ruling of conditional bail to Unnao rape case convict Kuldeep Singh Sengar. pic.twitter.com/3LS1JThRMi — ANI (@ANI) December 26, 2025
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने हाईकोर्ट के फैसले को बड़ा झटका बताते हुए कहा, “यह बहुत बड़ा झटका है, जिस तरह हाईकोर्ट ने तकनीकी आधार पर सेंगर को जमानत दे दी। इससे न केवल पीड़िता के परिवार का, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का विश्वास टूटा है। यह देश में गलत मिसाल पेश कर रहा है।”
#WATCH | Delhi | On Delhi High Court’s conditional bail to Unnao rape case convict Kuldeep Singh Sengar, mother of the victim says, “His bail should be rejected… We will knock on the doors of the Supreme Court. We have lost faith in the High Court… If we don’t get justice in… pic.twitter.com/KPnNyw4wqr — ANI (@ANI) December 26, 2025
महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना ने कहा, “आज हम शांतिपूर्वक हाईकोर्ट आए हैं ताकि हमारी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी को वापस लिया जाए और हमारी याचिका पर सुनवाई हो। अगर न्याय नहीं मिला तो हम प्रदर्शन करेंगे, यह हमारा अधिकार है।” प्रदर्शनकारियों ने हाईकोर्ट से अपील की कि सेंगर की जमानत रद्द की जाए।
यह भी पढ़ें- IIT’an CEO की हैवानियत डैशकैम में कैद, सिलसिलेवार समझिए चलती कार में IT मैनेजर से गैंगरेप की कहानी
उन्नाव रेप केस 2017 का है, जिसमें कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी ठहराया गया था। हाल ही में, दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी, जिससे पीड़िता और महिला संगठनों में आक्रोश फैल गया। मामले में पीड़िता पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। प्रदर्शन शांतिपूर्वक रहा, लेकिन लोगों में न्याय न मिलने की गहरी चिंता और निराशा दिखाई दी।






