
एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Elvish Yadav And Munawar Faruqui Controversy: ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के चैंपियन एल्विश यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में दोनों के एक वीडियो को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि, बाद में दोनों ने साफ किया था कि वीडियो को गलत तरीके से समझा गया।
लेकिन अब मामला फिर गरमा गया है। दरअसल, ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ से जुड़े एक कंटेस्टेंट द्वारा शेयर की गई फोटो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दोबारा दोनों के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए। इसी बीच एल्विश यादव ने खुद मुनव्वर फारूकी के साथ एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी।
इस फोटो में एल्विश, मुनव्वर को पीछे से गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर मुस्कान है। एल्विश ने कैप्शन में लिखा, “नफरत से ऊपर उठो। भाईचारा किसी भी नफरत से बड़ा होता है और आज हमारे देश को प्यार की जरूरत है।” इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री से भी रिएक्शन आए। किश्वर मर्चेंट ने रेड हार्ट इमोजी के साथ सपोर्ट दिखाया, वहीं अली गोनी ने तारीफ करते हुए लिखा, “क्या बात है यार।”

हालांकि, एल्विश यादव के कई फैंस इस पोस्ट से नाराज हो गए। कमेंट सेक्शन में जमकर गुस्सा देखने को मिला। कुछ यूजर्स ने एल्विश को “डरपोक” बताया तो कई ने अनफॉलो करने की बात लिखी। किसी ने इसे “डाउनफॉल की शुरुआत” कहा तो किसी ने पोस्ट डिलीट करने की सलाह दे दी।
फैंस की इस नाराजगी के बाद मुनव्वर फारूकी ने भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि लोगों ने उनकी एक स्टोरी से अपनी-अपनी कहानियां बना लीं। मुनव्वर ने साफ कहा कि एल्विश उनका टारगेट कभी नहीं था और उनके बीच रिश्ता पहले भी अच्छा था और आज भी है।
ये भी पढ़ें- आखिरी दिनों में भी दर्द छिपाकर कैमरे के सामने डटे रहे इरफान खान, कॉस्ट्यूम डिजाइनर का बड़ा खुलासा
उन्होंने आगे लिखा कि वे दोनों साथ काम कर रहे हैं, खेल रहे हैं और बिल्कुल भाइयों की तरह समय बिता रहे हैं। मुनव्वर के मुताबिक, भाइयों के बीच अगर कोई गलतफहमी होती भी है तो एक कॉल काफी होती है और उन्होंने वही किया। इस पोस्ट में मुनव्वर ने एल्विश यादव को टैग भी किया।






