प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल
नवभारत डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब केवल एक हफ्ते का समय बचा है। इससे पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर तस्वीरों व वीडियो के जरिए दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर सियासी निशाने साध रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से भाजपा प्रत्यशी प्रवेश वर्मा को लेकर वीडियो जारी किया है और उन पर हमला बोला है।
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल खुद चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी से समदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उतारा है।
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा है। इस वीडियो में यूट्यूबर समय रैना के शो इंडिया’स गॉट लैटेंट की तरह बीजेपी गॉट लैटेंट बनाया है जिसमें प्रवेश वर्मा को परफार्म करते हुए दिकाया गया है। इस वीडियो में प्रवोश वर्मा को अरविंद केजरीवाल कलेश वर्मा कहते दिखते हैं।
BJP’s Got Latent 🔥 Ft. Pravesh Verma….❌
Kalesh Verma….✅ pic.twitter.com/ziFOKGEfIx — AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए ‘शिकारी’ और ‘नटवरलाल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली के मतदाताओं को ‘मुफ्त में सामान बांटने की उनकी राजनीति के जाल में नहीं फंसने का आग्रह किया’।साथ ही उन्होंने ‘शीश महल’ का मुद्दा उठाते हुए चौहान ने कहा कि आप प्रमुख ने किसी भी सरकारी लाभ को न लेने का संकल्प लिया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महल बनवा लिया और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा।
दिल्ली चुनाव से संबंधित सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुंडका निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की तुलना एक ऐसे शिकारी से की जो अपने शिकार के लिए जाल बिछाता है। उन्होंने लोगों को केजरीवाल के ‘झूठे वादों’ के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे निवेदन करने आया हूं। इस धोखेबाज के धोखे में फिर से मत आ जाना। ये बड़ा कलाकार है, नटवरलाल है..।