अरविंद केजरीवाल (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोपों और उनके मंत्रियों को जेल में डालने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने सीधे तौर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत को संबोधित करते हुए पांच बड़े सवाल दाग दिए है, जिनमें लोकतंत्र, भ्रष्टाचार, भाजपा-आरएसएस के रिश्ते और 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट के नियमों पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए।
जनता की अदालत कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि हम ईमानदारी से सरकार चला रहे थे, हमने जनता को कई सुविधाएं दीं. बिजली फ्री की, पानी फ्री किया, महिलाओं के लिए बस फ्री की. बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्राएं करवाईं. अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और शानदार स्कूल बनाए. 10 वर्षों तक ईमानदारी से काम किया, तो नरेंद्र मोदी को लगने लगा कि इनसे जीतना है तो ईमानदारी पर चोट करो. इसलिए उन्होंने हम पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए. हमारे मंत्रियों और नेताओं को चुन-चुनकर जेल में डालने का काम किया।
ये भी पढ़ें – दिल्ली की तीसरी महिला CM बनीं आतिशी, AAP के इन मंत्रियों ने भी ली शपथ
1. लोकतंत्र के लिए खतरा : प्रधानमंत्री मोदी पर ईडी और सीबीआई के डर से विपक्षी नेताओं को तोड़ने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछा, “क्या यह लोकतंत्र के लिए सही है?”
2. भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल करना : अरविंद केजरीवील ने कहा कि जिन नेताओं को पहले भ्रष्ट बताया गया, उन्हीं को भाजपा में शामिल किया गया। “क्या RSS इस प्रकार की राजनीति से सहमत है?”
3. भाजपा की नैतिक जिम्मेदारी : केजरीवाल ने RSS की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए पूछा, “क्या RSS ने मोदी जी से कभी कहा कि वे गलत रास्ते पर न चलें?”
4. जेपी नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया : जेपी नड्डा के “BJP को अब RSS की जरूरत नहीं” वाले बयान पर केजरीवाल ने RSS की भावनाओं को लेकर सवाल उठाया।
5. 75 साल के नियम पर प्रश्न : केजरीवाल ने भाजपा में 75 साल की उम्र के रिटायरमेंट नियम पर सवाल करते हुए पूछा, “क्यों मोदी जी पर यह नियम लागू नहीं होता?”
ये भी पढ़ें – दिल्ली CM आतिशी को भाजपा ने दी बधाई, पर लगाया यह आरोप